
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर इरफान खान, करीना कपूर खान और राधिका मदान की फिल्म अंग्रेजी मीडियम 13 मार्च 2020 को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. फिल्म की रिलीज से एक दिन पहले ही अंग्रेजी मीडियम को लेकर रिव्यु आने शुरू हो गए है. इरफान खान की फिल्म अंग्रेजी मीडियम साल 2017 में आई हिंदी मीडियम की दूसरी फ्रेंचाइजी फिल्म है. फिल्म हिंदी मीडियम को साकेत चौधरी ने डायरेक्ट किया था, जबकि अंग्रेजी मीडियम का निर्देशन होमी अदजानिया ने किया है. अंग्रेजी मीडियम को लेकर मिले जुले रिस्पॉन्स मिल रहे हैं. अगर आप भी इरफान खान की कमबैक मूवी देखने जाने का मन बना रहे हैं तो पहले यहां पढ़ लें फिल्म अंग्रेजी मीडियम का रिव्यू (Angrezi Medium Review)
फिल्म- अंग्रेजी मीडियम (Angrezi Medium)
स्टार कास्ट - इरफान खान, दीपक डोबरियाल, राधिका मदान, करीना कपूर, डिंपल कपाड़िया, पंकज त्रिपाठी, कीकू शारदा
फिल्म निर्देशक - होमी अदजानिया (Homi Adajania)
अंग्रेजी मीडियम फिल्म रिव्यू (Angrezi Medium Review In Hindi)
फिल्म अंग्रेजी मीडियम से इरफान खान बीमारी से लौटने के बाद इस फिल्म से कमबैक कर रहे हैं. फिल्म अंग्रेजी मीडियम में इरफान खान (चंपक) के किरदार में नजर आ रहे हैं. वहीं राधिका मदान फिल्म में इरफान की बेटी तारिका बंसल का किरदार निभा रही हैं. चंपक (इरफान खान) एक मिठाई की दुकान चलाता है. चंपक की अंग्रेजी से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं रहता. फिल्म में चंपक के लिए अंग्रेजी बोलना किसी मिशन से कम नहीं होता, उसे बिल्कुल भी अंग्रेजी नहीं आती है. वहीं चंपक की बेटी तारिका के ख्वाब काफी ऊंचे होते हैं. तारिका (राधिका मदान) लंदन में पढ़ने के लिए जाना चाहती है. चंपक अपनी बेटी का विदेश की यूनिवर्सिटी में एडमिशन करवाने के लिए कई पापड़ बेलने पड़ते हैं. फिल्म की पूरी कहानी इसी के आस-पास घूमती नजर आ रही है.
फिल्म में चंपक की किरदार कम पढ़ा-लिखा है लेकिन अपनी बेटी को अच्छी शिक्षा देना चाहता है. फिल्म में राधिका मदान भी पढ़ाई में ज्यादा तेज नहीं हैं, इसके बावजूद वो आगे की पढ़ाई लंदन के ट्रूफोर्ड यूनिवर्सिटी में करना चाहती है. बेटी की सपनों को पूरा करने के लिए चंपक भी ठान लेता है और तारिका के एडमिशन के लिए नई-नई तरकीबें लगाना शुरू कर देता है. इस दौरान इरफान खान यानि चंपक की हेल्प करता है उसका दोस्त घसीटेराम यानि दीपक डोबरियाल. फिल्म में दोनों स्टार्स की बिल्कुल भी बनती नजर नहीं आती, लेकिन बेटी के एडमिशन के लिए दोनों एक-दूसरे की हेल्प करते हैं. फिल्म में आगे दिखाया गया है कि कैसे दोनों नकली पासपोर्ट पर नागरिकता बनाने और एडमिशन के लिए लाख पापड़ बेलते हैं.
इंटरवल से पहले फिल्म की कहानी आपको काफी गुदगुदाती नजर आएगी, लेकिन इंटरवल के बाद की कहानी काफी स्लो और खिंचती नजर आ रही है. सैकेंड हाफ में फिल्म में करीना कपूर खान और बड़े स्टार्स की एंट्री होती दिखेगी. फिल्म में इरफान खान और दीपक डोबरियाल का किरदार अंग्रेजी मीडियम की कहानी का जबरदस्त बनाता नजर आ रहा है. फिल्म में दोनों स्टार्स का अभिनय बेहद शानदार है. इरफान खान बॉलीवुड के वो स्टार हैं जो इंडस्ट्री में अपने शानदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं. चंपक बेटी तारिका का एडमिशन लंदन की यूनिवर्सिटी में करवाने के लिए क्या–क्या और कैसे करते हैं, ये देखने के लिए आपको सिनेमाघरों का रुख करना होगा.
Leave a comment