Angrezi Medium Box Office Collection Day1: कोरोना वायरस के कहर के बीच रिलीज हुई इरफान खान की अंग्रेजी मीडियम, बॉक्स ऑफिस पर होगा भारी नुकसान

Angrezi Medium Box Office Collection Day1: कोरोना वायरस के कहर के बीच रिलीज हुई इरफान खान की अंग्रेजी मीडियम, बॉक्स ऑफिस पर होगा भारी नुकसान

नई दिल्ली. देशभर में कोरोना वायरस के कहर के बीच इरफान खान, करीना कपूर खान, राधिका मदान की फिल्म अंग्रेजी मीडियम आज शुक्रवार 13मार्च को रिलीज हो गई है. होमी अदजानिया के निर्देशन में बनी फिल्म अंग्रेजी मीडियम को समीक्षकों को सेलिब्रिटी की ओर से मिल-जुले रिस्पॉन्स मिल रहे हैं. हालांकि फिल्म अंग्रेजी मीडियम पर भी कोरोना की मार पड़ने के लिए तैयार है. दरअसल,कोरोना वायरस फैलने के वजह से सीएम अरविंद केजरीवाल ने सिनेमाघरों को 31मार्च तक बंद करने का एलान किया हैं. इरफान खान की फिल्म अंग्रेजी मीडियम का बॉक्स ऑफिस पर कोराना वायरस की वजह से कलेक्शन में भारी नुकसान देखना को पड़ सकता है.

सिनेंमाघरो के बंद होने की वजह से सीधा असर कमाई पर पड़ेगा. ट्रेड पंडितों का अनुमान था कि फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 4करोड़ के आस-पास बिजनेस कर सकती थी, लेकिन अब दिल्ली के सभी सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स बंद होने की वजह से फिल्म की कमाई में भारी गिरावट दर्ज की जा सकती है. इरफान खान की फिल्म अग्रेंजी मीडियम का फ्रैंस को काफी बेसब्री से इंतजार था. लेकिन कोरोना वायरस का महामारी संकट फिल्म पर साबित हो गया.

इरफान खान कैंसर से ठीक होने के बाद अब उन्होने फिल्म अंग्रेजी मीडियम में वापसी कर रहें हैं यह अंग्रेजी मीडियम साल 2017में फिल्म हिंदी मीडियम की दूसरी सीरीज है. लेकिन अंग्रेजी मीडियम फिल्म का प्रमोशन तबीयत खराब होने के वजह से नही कर पाए. लेकिन इरफान खान कि फिल्म अंग्रेजी मीडियम में एक्ट्रेस राधिका मदान ने बेटी बनने को रोल किया हैं. और उन्होने ही पूरी मूवी को अकेले ही प्रमोट किया हैं.

इरफान की फिल्म अंग्रेजी मीडियम जिन लोगों ने देखी हैं उन्होने काफी तारीफ कि हैं. लोगों को  फिल्म अंग्रेजी मीडियम काफी मजेदार लगी. अंग्रेजी मीडियम फिल्म में जबरदस्त बॉन्ड दिखा हैं. इरफान खान और दीपक डोबरियाल की एक्टिंग का धमाल हो गया हैं. इरफान खान की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही हैं.

अंग्रेजी मीडियम फिल्म में बाप-बेटी के टच को खूबसूरत रिश्ते के साथ जबरदस्त इमोशनल टच के साथ दिखाया गया हैं. दोनो के साथ सीन्स काफी मजेदार बने हैं. अंग्रेजी मीडियम फिल्म में करीना कपूर का रोल भी हैं. लेकिन रोल बेहद छोटा हैं. लेकिन करीना को रोल मूवी में फैंस को काफी पावरफुल लगा हैं. और वही राधिका मदान की भी काम  की भी काफी तारीफ हुई हैं.

 

Leave a comment