Delhi: हिंदुओं के नरसंहार के खिलाफ दिल्ली में फूटा गुस्सा, बांग्लादेशी उच्चायोग के बाहर जुटे प्रदर्शनकारी

Delhi: हिंदुओं के नरसंहार के खिलाफ दिल्ली में फूटा गुस्सा, बांग्लादेशी उच्चायोग के बाहर जुटे प्रदर्शनकारी

Bangladesh High Commission, Delhi: बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं का नरसंहार हो रहा है। जिसके बाद अब बांग्लादेश के उच्चायोग के बाहर दिल्ली में बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों के लोग जुटे हैं। हिंदू संगठनों के लोगों की मांग है कि बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा को रोका जाए। इसके बाद हिंसा करने वालों के खिलाफ एक्शन लिया जाए। मालूम हो कि यह विरोध-प्रदर्शन दिल्ली स्थित बांग्लादेशी उच्चायोग के बाहर हो रहा है।

इस विरोध-प्रदर्शन में सैकड़ों लोग शामिल हुए हैं। जो विभिन्न हिंदू संगठनों के आह्वान पर पहुंचे हैं। इस दौरान लोगों ने हिंदुओं की हत्या बंद करो-बंद करो और इस्कॉन के संतों को रिहा करो जैसे कई नारे भी लगाए। इन प्रदर्शनकारियों का कहना था कि संयुक्त राष्ट्र तमाम मामलों पर बात करता है, लेकिन बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा पर कुछ नहीं कहता।

संयुक्त राष्ट्र पर उठाए सवाल

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि एमनेस्टी इंटरनेशनल जैसी संस्थाएं भी हिंदुओं पर भीषण अत्याचार के खिलाफ कुछ नहीं बोल रहीं। बता दें, आंदोलन में शामिल लोग किसी एक संगठन के आह्वान पर नहीं जुटे। बल्कि अलग-अलग हिंदू संस्थाओं की ओर से आए थे। इनके अलावा बड़ी संख्या में सिविल सोसायटी के लोग भी शामिल हैं।

बता दें, इससे पहले मुंबई में भी बांग्लादेश के कौंसुलेट के बाहर प्रदर्शन हुआ था। हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार पर एक्शन की मांग की गई थी। वहीं, रविवार को देश के अलग-अलग हिस्सों में जिला स्तर पर बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा को लेकर प्रदर्शन हुए थे।

भारत के विदेश सचिव पहुंचे ढाका

बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार का ये मामला अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बन गया हैं। बता दें, इस मुद्दे पर चिंता व्यक्त करते हुए भारत ने सोमवार को अपने विदेश सचिव को ढाका भेजा। जिसके बाद भारत ने बांग्लादेश सरकार से स्पष्ट कहा कि हिंदुओं की सुरक्षा के साथ समझौता नहीं किया जाना चाहिए। इसलिए उन्होंने सरकार से हिंदुओं के खिलाफ हिंसा रोके जाने की मांग की।  

Leave a comment