RUSSIA-UKRAINE WAR: यूक्रेन में एक भारतीय छात्र की मौत, विदेश मंत्रालय ने की पुष्टि

RUSSIA-UKRAINE WAR: यूक्रेन में एक भारतीय छात्र की मौत, विदेश मंत्रालय ने की पुष्टि

नई दिल्ली: यूक्रेन में रूसी हमले का आज छठा दिन है। यूक्रेन की सड़कों पर तबाही का मंजर साफ देखा जा सकता है। लोग अपनी जान बचाने के लिए बंकरों का सहारा ले रहे है। इन हमलों में अब एक भारतीय छात्र की भी मौत हो गई है। इसकी पुष्टि विदेश मंत्रायल ने की है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची  ने ट्वीट कर कहा कि आज सुबह से रूस ने यूक्रेन के सभी बड़े शहरों में हमले तेज कर दिए हैं। जिसमें एक भारतीय छात्र की मौत हो गई है। 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची  ने कहा कि आज सुबह खारकीव में हुई गोलीबारी में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई है। मंत्रालय उनके परिवार के संपर्क में है। हम परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय विदेश सचिव रूस और यूक्रेन के राजदूतों से संपर्क में हैं। इसमें यह मांग उठाई गई है कि भारतीय छात्रों और नागरिकों को निकलने के लिए सुरक्षित रास्ता दिया जाए क्योंकि कई छात्र अभी खारकीव और अन्य शहरों में फंसे हुए हैं।

बीते दिन रोमानिया बॉर्डर पर छात्रों से मारपीट का एक वीडियों भी सामने आया था। इस वीडियों में कुछ फौजी छात्रों के साथ मारपीट कर रहे थे। इस वीडियों को कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी शेयर किया था। उन्होंने कहा था कि इस तरह की हिंसा झेल रहे भारतीय छात्रों और इन वीडियो को देखने वाले उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना है। किसी भी अभिभावक को इससे नहीं गुजरना चाहिए।

 

Leave a comment