Amritsar Tarn taran Jim Hooliganism : अमृतसर के तरनतारन रोड पर एक जिम में हुई गुंडागर्दी, घटना सीसीटीवी में हुई कैद

Amritsar Tarn taran Jim Hooliganism : अमृतसर के तरनतारन रोड पर एक जिम में हुई गुंडागर्दी, घटना सीसीटीवी में हुई कैद

नई दिल्ली :  अमृतसर के तरनतारन रोड पर गुंडागर्दी का नंगा नाच देखने को मिला है. जहां एक जिम के अंदर जमकर तोड़फोड़ होने का मामला सामने आया है. वहीं जिम के मालिक हरीश का कहना है कि, उसके जिम में एक व्यक्ति आता था जिसके पास अवैध हथियार होता था. जिम के मालिक ने उस व्यक्ति को कहा कि, अगर उसने जिम में कसरत लगानी है तो वह अपने हथियार को बाहर रखकर आए क्योंकि उनके जिम के अंदर किसी को भी हथियार लाने की इजाजत नहीं है.

 आपको बता दें कि, हेल्थ जिम के मालिक का कहना है कि एक युवक जिम लगाने के लिए उनके पास आया और आपस में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई. जिसके बाद यह युवक वापस जाकर अपने हथियारबंद साथियों के साथ मिलकर जिम के ऊपर हमला कर दिया जिम में तोड़फोड़ करने के बाद जिम के मालिक को बेरहमी के साथ पीटा गया. जिम के मालिक का कहना है कि, अभी तक आरोपी पुलिस की हिरासत में नहीं आया है

वहीं पुलिस अधिकारी ने बताया कि, जिम के मालिक हरीश कुमार ने एक शिकायत दर्ज करवाई है कि, कुछ शरारती तत्व उनकी जिम में आते थे. जब हमने अपने जिम में आने से रोका तो उन्होंने रंजिश के तहत अपने कुछ अज्ञात व्यक्तियो को साथ जिम में तोड़फोड़ की जिसकी रिकार्डिंग ससिटीवी में कैद है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि, हमने जिम मालिक के आधार पर शिकायत दर्ज कर ली है और आरोपियों के खिलाफ छापेमारी शुरू कर दी है.

Leave a comment