
नई दिल्ली: बॉलीवुड के बड़े अभिनेता में शुमार अमिताभ बच्चन एक बार फिर से कोरोना से संक्रमित पाए गए है। इस बात की जानकारी खुद एक्टर ने दी है। बता दें कि अमिताभ बच्चन दूसरी बार कोरोना से संक्रमित पाए गए है। हाल ही में एक्टर रियलिटि शो केबीसी 14 की होस्टिंग करते नजर आ रहे थे।
बता दें कि अमिताभ बच्चन ने कोरोना संक्रमित की जानकारी खुद अपने ट्वीट से जरिए दी है। अमिताभ बच्चन ने देर रात ट्वीट करते हुए लिखा है, 'मैं अभी कोविड पॉजिटिव हो गया हूं। वो लोग जो मेरे साथ या आस-पास रहे हैं वो कृप्या अपना टेस्ट करवा लें'। बता दें कि अभिताभ बच्चन अभी रियलिटि शो केबीसी 14 की होस्टिंग करते नजर आ रहे थे, लेकिन कोरोना से संक्रमित होने के बाद उन्होंने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है।
वहीं इससे पहले भी अमिताभ बच्चन जुलाई 2020 में कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। तबियत बिगड़ने पर उन्हें करीब दो हफ्तों तक मुंबई के नानावटी अस्पताल में भी भर्ती रहना पड़ा था। उस समय अमिताभ के साथ अभिषेक बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव थे। हालांकि फिलहाल अमिताभ के घर के अन्य सदस्यों के पॉजिटिव होने की जानकारी सामने नहीं आई है।
अमिताभ बच्चन ने अप्रैल 2021 में वैक्सीन की पहली डोज ली थी और दूसरी मई 2021 में ली थी। वैक्सीनेशन की एक तस्वीर भी बिग बी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की थी।
Leave a comment