Amitabh Bachchan Emotional Post On Irrfan And Rishi :अभिनेता अमिताभ बच्चन ने इरफान खान और ऋषि कपूर को याद करते किया इमोशनल पोस्ट, कहा- इरफान के जाने का ज्यादा दुख

Amitabh Bachchan Emotional Post On Irrfan And Rishi :अभिनेता अमिताभ बच्चन ने इरफान खान और ऋषि कपूर को याद करते किया इमोशनल पोस्ट, कहा- इरफान के जाने का ज्यादा दुख

नई दिल्ली :  बॉलीवुड के दो हीरे यानि इरफान खान और ऋषि कपूर बीते दिनों इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गए है. दोनों ही बॉलीवुड के हीरे थें और अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का खूब प्यार बटोरा था.सोशल मीडिया पर लोग लगातार उनसे जुड़ी यादें शेयर कर रहे हैं.उनके जाने से ना सिर्फ उनके परिवार या फिल्म इंडस्ट्री का ही बल्कि फैंस का भी दिल टूट चुका है.इसी बीच महानायक अमिताभ बच्चन ने दोनों अभिनेताओं को याद करते हुए एक पोय्ट शेयर किया है.

आपको बता दें कि, महानायक अमिताभ बच्चन ने इरफान खान और ऋषि कपूर को याद करते हुएएक पोस्ट शेयर की है. दोनों कलाकारों की तस्वीरें शेयर करते बिग बी ने लिखा कि- एक वृध लोकप्रिय जानी मानी हस्ती की मृत्यु सेएक जवान लोकप्रिय जानी मानी हस्ती की मृत्यु सेहमें जवान की मृत्यु का दुःख दर्द ज़्यादा, क्यूँ लगता है.  शोक की घड़ी ज़्यादा भारी क्यूँ लगती है.  दोनों ही अपनी अपनी जगह, क़ायम प्रचलित , लोकप्रिय , जानि मानी हस्तियाँ , फिर एक का शोक दूसरे से ज़्यादा गम्भीर क्यूँ लगता है? क्यूँकि , जो जवान था उसकी गुंजाइश की मृत्यु हो गई . जो उनसे उम्मीदें थीं, वो खत्म हो गयीं .

वहीं, इरफान की मृत्यु पर दुखी अमिताभ बच्चन ने लिखा- इरफान के मृत्यु की खबर बहुत ही दुखी करने वाली है. वह एक शानदार अभिनेता, बेहतरीन कलीग और विश्व सिनेमा के अनमोल सितारा थे. वो हमें छोड़कर बहुत जल्दी चले गए.महानायकअमिताभ बच्चन ने ऋषि कपूर के साथ कई फिल्मों में काम किया है- अमर अकबर एंथनी, कभी कभी, अजूबा, 102 नॉट आउट आदि.. वहीं, इरफान खान के साथ उन्होंने पीकू और डी डे जैसी शानदार फिल्म दी है.

Leave a comment