
आज 29 सितंबर से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो रही है। पश्चिम बंगाल में यह चुनावी साल भी है। यही वजह है कि इस बार बीजेपी के नेताओं को तकरीबन 500 से भी ज्यादा पूजा पंडालों से उद्घाटन का आमंत्रण दिया गया है।
राज्य के तमाम पूजा पंडाल चाहते हैं कि राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हाथ से इस बार उनके पूजा पंडालों का उद्घाटन हो। जानकारी के मुताबिक इसमें से अभी तक मात्रा 4 ऐसे पूजा हैं जिस पर राज्य बीजेपी मंथन कर रही है। इसमें से मात्र एक ही पूजा पंडाल का उद्घाटन गृह मंत्री अमित शाह करेंगे।
जिन चार पूजा पंडालों को लेकर बीजेपी मंथन कर रही है उनमें साल्ट लेक बी जे ब्लॉक, मुदिआली क्लब, लेबू टाला पार्क के प्रदीप घोष का पूजा पंडाल और दक्षिण कोलकाता स्थित राज्य बीजेपी के नेता मुकुल रॉय का पूजा पंडाल भी शामिल है। हालांकि राज्य बीजेपी ने इसका खुलासा करने से इनकार कर दिया है कि अमित शाह किस पूजा पंडाल का उद्घाटन करेंगे। हालांकि यह पहली बार है जब अमित शाह बंगाल में किसी पूजा पंडाल का उद्घाटन करेंगे।

Leave a comment