Amit Shah, Arvind Kejriwal Meeting Today : कोविड-19 पर अमित शाह की हाई लेवल बैठक आज, CM केजरीवाल और LG भी होंगे शामिल

Amit Shah, Arvind Kejriwal Meeting Today :  कोविड-19 पर अमित शाह  की  हाई लेवल बैठक आज, CM केजरीवाल और LG भी होंगे शामिल

नई दिल्ली :   कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच गृहमंत्री अमित शाह ने आज हाई लेवल की बैठक बुलाई है. इस बैठक में अमित के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अलावा दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल भी मौजूद होंगे. इस बैठक में दिल्ली में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते प्रकोप पर चर्चा की जाएगी.

अमित शाह और अरविंद केजरीवाल की सुबह 11 बजे से होने वाली इस बैठक में कोरोना वायरस से पैदा हुए मौजूदा हालात और इससे निपटने के तरीकों पर चर्चा होगी. गृहमंत्री कार्यालय ने शनिवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. वहीं सुबह 11 बजे होने वाली इस उच्च स्तरीय बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया, दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल सहित गृह मंत्रालय के अन्य अधिकारी शामिल रहेंगे.

साथ ही गृह मंत्री की यह बैठक इस मायने में भी खास है, क्योंकि राजधानी में कोरोना के कारण बिगड़ते हालात के पीछे केंद्र, राज्य और एमसीडी प्रशासन के बीच उचित तालमेल न होने की बातें सामने आती रही हैं. दिल्ली सरकार और एमसीडी प्रशासन के बीच आरोप-प्रत्यारोप भी होता रहा है. साथ ही केंद्रीय गृहमंत्री ने रविवार शाम 5 बजे दूसरी बैठक भी बुलाई है. इसमें दिल्ली नगर निगम के सभी मेयर मौजूद रहेंगे. इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री और दिल्ली के उपराज्यपाल भी शामिल होंगे.

 

Leave a comment