
नई दिल्ली :केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तबीयत बिगड़ गई है. उन्हें दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों की एक टीम उनकी निगरानी कर रही है. वहीं हाल ही में अमित शाह के कोरोना हुआ था और उन्होनें कोरोना से अपनी जंग जीती ली थी. वहीं अब देर रात अमित शाह को एम्स में भर्ती कराया गया है.
आपको बता दें कि, गृह मंत्री अमित शाह की हालत बिगड़ने से देर रात करीब 2 बजे एम्स में भर्ती कराया गया है. अमित शाह को पुराने प्राइवेट वार्ड में रखा गया है. एम्स निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया की अगुवाई में एक टीम उनकी देखभाल में लगी है. उन्हें हल्का बुखार था. इसके बाद ही उन्हें एम्स में एडमिट कराया गया है.14 अगस्त को ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की कोरोना की रिपार्ट निगेटिव आई थी. अमित शाह कोरोना निगेटिव होने की जानकारी खुद ट्वीट कर दी है. इसके बाद उन्हें मेदांता हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई थी और उन्हें होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई थी.
वहीं कल रात उन्हें हल्का बुखार था. इसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है. कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने पर अमित शाह ने कहा था, 'आज मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है. मैं ईश्वर का धन्यवाद करता हूं और इस समय जिन लोगों ने मेरे स्वास्थ्य लाभ के लिए शुभकामनाएं देकर मेरा और मेरे परिजनों को ढांढस बंधाया, उन सभी का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं. डॉक्टर्स की सलाह पर अभी कुछ और दिनों तक होम आइसोलेशन में रहूंगा.
Leave a comment