Amit Shah Admitted In AIIMS : गृहमंत्री अमित शाह देर रात एम्स में हुए भर्ती, सांस लेने में थी तकलीफ

Amit Shah Admitted In AIIMS : गृहमंत्री अमित शाह देर रात एम्स में हुए भर्ती, सांस लेने में थी तकलीफ

नई दिल्ली :  गृहमंत्री अमित शाह पिछले काफी वक्त से सेहत से जुड़ी दिक्कतों से जूझ रहे है. वहीं अब गृहमंत्री अमित शाह को एक बार फिर से दिल्ली में एम्स में भर्ती करवाया गया है. उन्हें देर रात 11 बजे एम्स में भर्ती किया गया है.

आपको बता दें कि, कुछ समय पहले गृहमंत्री अमित शाह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. हालांकि इलाज के कारण कोरोना निगेटिव पाए जाने के बाद गृहमंत्री अमित शाह को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था. वहीं अब अमित शाह को सांस लेने में तकलीफ के चलते अस्पताल में भर्ती किया गया है. अमित शाह को शनिवार को रात 11 बजे एम्स में भर्ती किया गया है.

वहीं कोरोना वायरस से उबरने के बाद अमित शाह सांस लेने में समस्या का सामना कर रहे हैं. एम्स के सूत्रों के मुताबिक,'यह बेहतर होगा कि कुछ वक्त के लिए अमित शाह अस्पताल में रहें, जहां निगरानी में रखकर उनका इलाज हो सके.  फिलहाल अमित शाह को एम्स में कार्डियो न्यूरो टॉवर में भर्ती कराया गया है.

Leave a comment