AMERICA: परेड के दौरान चली अंधाधुंध फायरिंग, 6 लोगों की मौत, कई घायल

AMERICA: परेड के दौरान चली अंधाधुंध फायरिंग, 6 लोगों की मौत, कई घायल

शिकागो:अमेरिकी के शिकागो में हाईलैंड पार्क में स्वतंत्रता दिवस परेड के दौरान एक घर की छत से गोलियां बरसाए जाने से छह लोगों की मौत हो गई, जबकि57 लोगों की  घायल होने की खबर सामने आई है। सूचना पाकर घटनास्थल पर पुलिस और अन्य अधिकारी पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। हालांकि संदिग्ध हमलावर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

दरअसल 4 जुलाई को हर साल अमेरिका में स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है। इस बार अमेरिका का 246वां स्‍वतंत्रता दिवस था। जिसको मनाने के लिए शिकागो में हाईलैंड पार्क में परेड का आयोजन किया गया था, लेकिन इस दिन कुछ ऐसा हो गया जो नहीं होना चाहिए था। बता दें कि अमेरिका के स्वातंत्रता दिवस की पूरी तैयारी हो चुकी थी, परेड भी शुरू हो गई थी, लेकिन परेड शुरू होने के 10 मिनट बाद अचानक से पार्क में गोलियों की बरसात हो गई जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई वहीं 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए। हालांकि मौत के आंकड़ों में इजाफा हो सकता है। वहीं घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने वहां मौजूद लोगों से तत्काल सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कह दिया। 

मिली जानकारी के अनुसार, गोलीबारी करने वाले एक हमलावर को हाईलैंड पार्क में देखा गया है। वहीं पुलिस नें आरोपी की फोटो जारी की है। पुलिस के मुताबिक संदिग्ध का नाम रॉबर्ट ई क्रीमो उर्फ बॉबी है। इसकी लंबाई पांच फुट 11 इंच है। पुलिस इसकी तलाश कर रही है। इसके अलावा इस घटना पर अमेरिकी के राष्ट्रपति जो बाइडन ने दूख जताया है और कहा कि इस स्वतंत्रता दिवस पर एक अमेरिकी समुदाय के ऊपर फिर से हुई बंदूक हिंसा से स्तब्ध हूं। मैंने शूटर की तत्काल खोज में सहायता के लिए संघीय कानून प्रवर्तन को आदेश दिया है।


साथ ही उन्होंने कहा कि मैंने हाल ही में बंदूक को लेकर कानून में लगभग तीस वर्षों में पहले बंदूक सुधार कानून पर हस्ताक्षर किए, जिसमें ऐसे कार्य शामिल हैं जो जीवन को बचाएंगे। लेकिन अभी बहुत कुछ करना बाकी है, और मैं बंदूक हिंसा की महामारी से लड़ना नहीं छोड़ूंगा।

Leave a comment