भूकंप के झटकों से हिला मैक्सिको, 1 व्यक्ति की मौत

भूकंप के झटकों से हिला मैक्सिको, 1 व्यक्ति की मौत

मैक्सिको: अमेरिका के मेक्सिको में भूकंप के तेज झटके महसूस  किए गए। ये भूकंप कल दोपहर 1:05 मिनट पर आया। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोगो को ड़र से अपने घरों से बाहर निकला पड़ा। जानकारी के मुताबिक रिक्टर स्केटल (Richter scale) पर भूकंप की तीव्रता  7.6 मापी गई है। वहीं अमेरिकी सुनामी व़ॉर्निंग सिस्टम की ओर से कहा गया है कि मिचोआकेन के तट के पास सुनामी के खतरे का भी ऐलान किया।

7.6 तीव्रता से आये भूकंप से लोगों के बीच दहशत हो गई। भूकंप आते ही  देश की राजधानी में अलार्म बज गया। इस जोरदार भूकंप में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई। इमारतों को नुकसान पहुंचा, बिजली गुल हो गई और मैक्सिको सिटी के निवासियों को सुरक्षा के लिए सड़कों पर भेज दिया गया। राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज़ ओब्रेडोर ने एक वीडियो संबोधन में कहा कि एक स्टोर में दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मेक्सिको सिटी की मेयर क्लाउडिया शिनबाम ने कहा कि राजधानी में भूकंप के झटके के बाद तत्काल नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं है। अपकों बता दे, अपने संबोधन में मौत की घोषणा करने से पहले एक मैसेज में लोपेज ओब्रेडोर ने कहा कि भूकंप के केंद्र के पास के इलाकों में  नुकसान हुआ है। सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीरों में इमारतें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त नजर आ रही हैं।

भूकंप का केंद्र एक्विला से 37 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में कोलिमा और मिचोआकन राज्यों की सीमा के पास 15.1 किलोमीटर की गहराई में था। शुरुआत में भूकंप की तीव्रता 7.5 बतायी गई थी। मैक्सिको में 1985 और 2017 में भी इसी दिन (19 सितंबर) भूकंप के झटके महसूस किये गये थे। 19 सितंबर, 1985 को आए भूकंप में हजारों लोग मारे गए थे और 19 सितंबर, 2017 को आए भूकंप में 350 से अधिक लोग मारे गए थे।

 

Leave a comment