
Blacklisted these companies: चीन से आए गुब्बारों का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं जासूसी गुब्बारे के बाद अब अमेरिका में नया फ्लाइंग ऑब्जेक्ट दिखा। जिससे अमेरिका के फाइटर जेट ने मार गिराया गया। इस दौरान अब अमेरिका ने कुछ चीनी कंपनियों को ब्लैकलिस्ट कर लिया है और इसकी वजह जासूसी गुब्बारे बताई है। इसकी जानकारी अमेरिका के वाणिज्य विभाग ने दी है।
दरअसल अमेरिका के वाणिज्य विभाग ने बताया कि अमेरिका ने चीनी की 6 कंपनियों को ब्लैकलिस्ट करने का फैसला किया,जिनका संबंध चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी से है। अमेरिका का कहना है कि चीनी सेना हाई एल्टीट्यूड बैलून्स का इस्तेमाल कर खूफिया गतिविधियां कर रही है।
इन कंपनियों को किया ब्लैकलिस्ट
राष्ट्रपति ने मामले पर दी प्रतिक्रिया
इस मामले पर राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बताया कि इस मामले से चीन और अमेरिका के रिश्ते खराब नहीं होंगे लेकिन यह अमेरिका की संप्रभुता का उल्लंघन है और अमेरिका अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए इसके खिलाफ सख्त कदम उठाएगा। वहीं अमेरिका ने दावा किया है कि अमेरिका द्वारा निशाना बनाए गए गुब्बारे का चीन की सेना के साथ सीधा संबंध है।
Leave a comment