AMERICA: दुनिया के सबसे ताकतवर राष्ट्रपति की सुरक्षा में बड़ी चूक, सुरक्षित जगह पर पहुंचाए गए बाइडन

AMERICA: दुनिया के सबसे ताकतवर राष्ट्रपति की सुरक्षा में बड़ी चूक, सुरक्षित जगह पर पहुंचाए गए बाइडन

वॉशिंगटनदुनिया के सबसे ताकतवर देश कहे जाने वाले अमेरिका के राष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था सबसे अधिक पुख्ता होती है, मगर बीते शनिवार को सुरक्षा में भारी चूक देखने को मिली। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के डेलॉवर स्थित घर के ऊपर से एक छोटा प्राइवेट विमान निषिद्ध हवाई क्षेत्र (NO FLY ZONE) में घुस गया, जिसकी वजह से अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों में खलबली मच गई।

उस वक्त जो बाइडन और उनकी पत्नी जिल बाइडन घर में ही थे। किसी हमले की आशंका को देखते हुए फौरन उन्हें सुरक्षित जगह ले जाया गया। व्हाइट हाउस ने जानकारी देते हुआ बताया है कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन को डेलावेयर के रेहॉबोथ बीच में एक सुरक्षित घर में ले जाया गया, जब एक विमान ने छोटे समुद्र तटीय शहर में राष्ट्रपति के वेकेशन होम के ऊपर हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया। एहतियाती कदम उठाए गए। राष्ट्रपति या उनके परिवार को कोई खतरा नहीं था।

राष्ट्रपति बाइडन के डेलावेयर में रेहोबोथ स्थित घर के पास से एक छोटा विमान नो फ्लाई जोन में प्रवेश किया। जैसा कि व्हाइट हाउस और खुफिया सेवा ने जानकारी देते हुए मीडिया को बताया। जिसके बाद सीक्रेट सुरक्षा सर्विस ने अमेरिकी राष्ट्रपति और उनकी पत्नी को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। तुरंत होम को खाली कराया गया इस वक्त हालफिलहाल कोई खतरा नहीं है। विमान ने वेकेशन घर के ऊपर बने नो फ्लाई जोन का उल्लंघन किया।अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था में यह चूक चिंता का विषय इसलिए है, क्योंकि इन दिनों अमेरिका में आए दिन गोलीबारी की घटनाएं सामने आ रही हैं। कुछ दिन पहले ही जो बाइडन ने देश में हथियारों की बिक्री पर नियंत्रण करने की बात कही थी।

Leave a comment