दोनों देशों के साथ हमारी...बिलावल भुट्टो की टिप्पणी को लेकर अमेरिका ने दिया बड़ा बयान

दोनों देशों के साथ हमारी...बिलावल भुट्टो की टिप्पणी को लेकर अमेरिका ने दिया बड़ा बयान

नई दिल्ली: पाकिस्तान के विदेश मंत्री द्वारा पीएम मोदी पर की गई टिप्पणी पर देशों ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी हैं। बता दें कि मंत्री के बयान पर अमेरिका ने बयान दिया हैं कि दोनों देशों के साथ हमारा अच्छा रिस्ता हैं और हम नहीं चाहते हैं कि दोनों देशों के बीच इस तरह से वाकयुद्ध हो।

दरअसल पीएम मोदी पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल जरदारी भुट्टो ने कहा कि भारत में मुसलमानों को नरेंद्र मोदी की पार्टी द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है। भारत सरकार गुजरात के मुसलमानों पर बहुत ज्यादा अत्याचार कर रही है। इतना ही नहीं मंत्री ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें सही साबित किया है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने उनके सिर पर इनाम की घोषणा की है। ये बातें पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने एक साक्षात्कार के दौरान कही हैं। इस पर अमेरिका के विदेश मंत्री ने प्रतिक्रिया दी हैं।

अमेरिका ने कहा है कि दोनों देशों के साथ हमारी अच्छी साझेदारी है और हम नहीं चाहते हैं कि दोनों देशों के बीच इस तरह से वाकयुद्ध हो। भारत के साथ जहां हमारी वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है। वहीं पाकिस्तान के साथ भी हम अच्छी साझेदारी रखते हैं, लेकिन हम दोनों देशों के साथ संबंध को एक-दूसरे से जोड़ कर नहीं देखते हैं। नेड प्राइस ने कहा कि अमेरिका के साझा लक्ष्यों को हासिल करने के लिए भारत और पाकिस्तान दोनों के साथ अमेरिका के रिश्तों का अच्छा होना जरूरी है।

Leave a comment