Mass Shooting: सुपरमार्केट में अंधाधुंध फायरिंग से 10 लोगो की मौत, लाइव स्ट्रीमिंग कर अश्वेतों पर बरसाईं गोलियां

Mass Shooting: सुपरमार्केट में अंधाधुंध फायरिंग से 10 लोगो की मौत, लाइव स्ट्रीमिंग कर अश्वेतों पर बरसाईं गोलियां

न्यूयॉर्कअमेरिका के न्यूयॉर्क के एक सुपरमार्केट में शनिवार को अंधाधुंध गोलीबारी में 10 लोगों के मारे जाने की खबर है। 18 साल के एक युवक पर गोलीबारी करने का आरोप है। यह घटना बफेलो शहर में हुई है। पुलिसकर्मियों ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। मामला हेट क्राइम का है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि श्वेत युवक ने नस्लीय हमले से प्रेरित होकर अश्वेतों पर गोलीबारी की है। आरोपी ने फायरिंग की लाइवस्ट्रीमिंग भी की थी।

बफेलो के पुलिस अधिकारियों ने इसे नस्लीय हिंसा माना है। दरअसल जिस सुपमार्केट में हमला किया गया है वह बफेलो शहर से कुछ किलोमीटर दूर उत्तर में है। इस इलाके में ज्यादातर अश्वेत ही रहते हैं। बफेलो के सिटी पुलिस कमिश्नर जोसेफ ग्रामग्लिया के मुताबिक शनिवार को एक किशोर सुपरमार्केट के बाहर पहुंचा। वह मीलिट्री ड्रेस पहना हुआ था और हथियारों से लौस था। उसने आर्मी जैसा एक हेलमेट पहना हुआ था। हेलमेट में एक कैमरा लगा था, जिससे लाइव स्ट्रीमिंग हो रही थी। गाड़ी से उतरते ही उसने सुपरमार्केट के बाहर खड़े लोगों पर फायरिंग की। वहां पर बहुत से लोग थे, जिनमें से 10 की मौके पर ही मौत हो गई और 3 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

हमले के कुछ ही देर में बफेलो पुलिस सुपरमार्केट के सामने पहुंच गई। हमलावर और पुलिस के बीच क्रॉस फायरिंग हुई। पुलिस ने हमलावरको सरेंडर करने के लिए कहा। हमलावर ने बंदूक अपनी गर्दन पर रख ली। पुलिस ने बंदूक फेंकने के लिए कहा और उसने बंदूक फेंक दी।हमलावर ने आत्मसमर्पण कर दिया। हमलावर की पहचान बफेलो से करीब 200 मील (320 किलोमीटर) दक्षिण पूर्व के कोंकलिन में रहने वाला पेटन गेंड्रोन (18) के रूप में हुई है। गेंड्रोन को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे पुलिस की हिरासत में भेज दिया गया है। 

Leave a comment