
नई दिल्ली: नासा का मून मिशन आज लॉन्च होने जा रहा है। इसके लिए अमेरिकी स्पेस सेंटर नासा ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है। ऐसे में इसकी लॉन्चिंग का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। पूरी दुनियां को इस मून मिशन से बहुत उम्मीदे है। ऐसे में ये इस राकेट के उड़ने का समय 11:34 मिनट निर्धारित किया गया है।
बता दें, इस राकेट को उड़ाने की नासा की ये तीसरी कोशिश है, दरअसल इससे पहले राकेट में तकनीकि खामियों की वजह से लॉन्चिंग को 2 बार रोकना पड़ा था। ऐसे में इस बार इस राकेट की लॉन्चिंक फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से की जानी है।
10 मिनट लेट होगी लॉन्चिंग
बता दें आज के दिन नासा नासा के आर्टेमिस-1 मून मिशन की लॉन्चिंग होना तैय हुआ है। ऐसे में आज के दिन भी इसमें तकनीकि खामिंया पाई गई थी। जिसकों वैज्ञानिक दूर ने कर दिया। लेकिन अब लॉन्चिंग 10 मिनट लेट हो गई और अब सामय निर्धारित समय 11:34 मिनट रखा गया है। NASA ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी थी।
पहले भी 2 बार फेल हुआ प्रयास
बता दें इस मून लॉन्च को इससे पहले दो बार प्रयास किया जा चुका है लेकिन तकनीकि दिक्कतों और खराब मौसम के चलते सही समय पर इसे रोक दिया गया था। सबसे पहले इसे 29 अगस्त और फिर 03 सितंबर को कोशिश की गई थी। ऐसे में नासा ने बताया था कि हाल ही में फ्लोरिडा में आए निकोल तूफान ने लॉन्चिंग पैड को काफी नुकसान पहुंचाया था।
तूफान के चलते स्पेसक्राफ्ट का पार्ट्स हुआ ढीला
एजेंसी ने बताया था कि तूफान की वजह से स्पेसक्राफ्ट का एक पार्ट ढीला होकर निकल गया था। हालांकि अब इसे फिक्स कर दिया गया है। आज सुबह ही राकेट में हाइड्रोजन लीकेज की समस्या सामने आई थी, लेकिन वैज्ञानिकों ने उसे भी समय रहते सही कर दिया है।
अमेरिका का 50 साल बाद फिर से मिशन मून
अमेरिका तकरीबन 50 साल बाद मिशन मून पर फिर से जुट गया है। आर्टेमिस-1 की मदद से चांद पर इंसान को भेजने की तैयारी कर रहा है। इस पूरे अभियान को 3 भागों में बांटा गया है आर्टेमिस-1, आर्टेमिस,-2 और आर्टेमिस-3। आर्टेमिस-1 की सफलता के बाद 3 साल बाद चांद की धरती पर फिर से मानव के कदम पड़ेंगी।
Leave a comment