Barack Obama: बराक ओबामा ने अपनी किताब 'ए प्रॉमिस्ड लैंड' में राहुल गांधी को बताया नर्वस नेता

Barack Obama: बराक ओबामा ने अपनी किताब 'ए प्रॉमिस्ड लैंड' में राहुल गांधी को बताया नर्वस नेता

नई दिल्ली. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को नर्वस नेता बताया है. दरअसल, बराक ओबामा की नई किताब 'ए प्रॉमिस्ड लैंड' प्रकाशित हुई है. 'ए प्रॉमिस्ड लैंड' एक राजनीतिक संस्मरण है, जिसमें उन्होंने अमेरिका और अन्य देश के नेताओं के बारे में जिक्र किया है. 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ए प्रॉमिस लैंड में बराक ओबामा में राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का भी जिक्र किया है. इस किताब में उन्होंने  राहुल गांधी पर टिप्पणी करते हुये उन्हें कम योग्यता और जुनून की कमी वाला नेता बताया है.
 
ओबामा ने अपनी किताब में राहुल गांधी की तुलना एक छात्र से करते हुए लिखा है - राहुल उस स्टूडेंट की तरह हैं जो टीचर को इम्प्रेस करने के लिए तो उत्सुक (ईगर) है, लेकिन सब्जेक्ट का मास्टर होने के मामले में योग्यता या जुनून की कमी है. यह राहुल की कमजोरी है.
 
इसके अलावा बराक ओबामा ने अपनी किताब में भारत पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का भी जिक्र करते हुए उनकी तारीफ की है. मनमोहन सिंह के बारे में ओबामा ने मनमोहन सिंह को शांत और ईमानदार बताया है.
 
 
 
 
 
 
 
 

Leave a comment