अमेरिका के टेक्सास में हुई अंधाधुंध फायरिंग, 18 बच्चों समेत 21 लोगों की मौत

अमेरिका के टेक्सास में हुई अंधाधुंध फायरिंग, 18 बच्चों समेत 21 लोगों की मौत

नई दिल्ली: अमेरिका के स्कूल में एक बड़ी घटना हो गई है। जहां 18 बच्चों समेत 21 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई बच्चों के घायल होने की खबर सामने आई है। बता दें कि हमलावर को पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मार गिराया है।

दरअसल अमेरिका के टेक्सास के एलिमेंट्री स्कूलमें एक 18 साल के युवक मशीनी गन लेकर घुस गया और अंधाधुंध फायरिंग करने लगा। जिसमें 18 बच्चों समेत 21 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई बच्चें इस फायरिग में घायल हो गए है। बताया जा रहा है कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में हमलावर को मार गिराया गया है। इसके अलावा एक बच्ची की लापता होनी की खबरें है।

आपको बता दें कि इस घटना के बाद पूरे अमेरिका में शोक की चहर है। इसी वजह से व्हाइट हाउस समेत कई शहरों में लगे अमेरिका झंड़ा आधा झुका दिया गया है। वहीं अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस घटना का संज्ञान लिया है और सख्त-से-सख्त कार्रवाई की बात कहीं है।

यह घटना कोई पहली घटना नहीं है इससे पहले भी 2016 में ऐसी घटना हुई थी। जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी। यह फायरिंग टेक्सास के एक स्कूल में हुई थी। वहीं 2018 में टेक्सस के एक ओर स्कूल में फायरिंग की गई थी जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई थी। 2018 में 17 साल के लड़के द्वारा फायरिंग की गई थी।        

जानकारी के मुताबिक, हमलावर ने पहले अपने घर पर दादी पर गोली मारी। जिसके बाद युवक स्कूल में मशीनी गन लेकर दाखिल हुआ। पहले हमलावर पहली से पांचवी कक्षा में जाकर फायरिंग की थी। फिलहाल स्कूल को बंद कर दिया है। 

Leave a comment