अमरिंदर ने इमरान खान को पत्र लिखकर दी नसीहत।

अमरिंदर ने इमरान खान को पत्र लिखकर दी नसीहत।

पाकिस्तान में सिख समुदाय ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और इसको लेकर गुरुद्वारा ननकाना साहिब में एक मीटिंग भी की है।

पाकिस्‍तान में एक सिख युवती को अगवा कर जबरन धर्म परिवर्तन कराने पर पंजाब में हंगामा मच गया है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर निशाना साधते हुए पत्र लिखा। मुख्यमंत्री ने पत्र लिखकर कड़ा एतराज जताया है। पाकिस्‍तान की सरकार ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।पाकिस्तान के अंदरूनी मामलों के मंत्री इजाज अहमद ने कहा कि युवती को पहले घर वालों के हवाले किया जाना चाहिए। उसके बाद ही उसके निकाह के बारे में बात की जाएगी। दरअसल कैप्‍टन अमरिंदर ने पाकिस्तान में एक ग्रंथी की बेटी का जबरन धर्म परिवर्तन करवाकर उससे निकाह करने का मामले पर अपनी नाराजगी जताई है।

 

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट करके लिखा कि  'यह बेहद ही दुखद घटना है कि एक सिख लड़की का अपहरण करके उसे जबरन इस्लाम कुबूल करवा दिया है। मैंने पाकिस्तान के पीएम इमरान खान से ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा है और विदेश मंत्री एस. जय शंकर से कहा है कि वह इस मामले को जल्द से जल्द अपने समकक्ष से उठाएं।गौरतलब है कि ननकाना साहिब से एक सिख लड़की पिछले कई दिनों से गायब थी और जब वह मिली तो पता चला कि जबरन इस्लाम कुबूल करवाकर उसका निकाह करवा दिया गया है। 19वर्षीय जगजीत कौर गुरुद्वारा तंबू साहिब के ग्रंथी की बेटी है। उसका बंदूक के बल पर धर्म परिवर्तन करवाया गया है।

 

Leave a comment