
नई दिल्ली : बॉलीवुड के मशहूर एक्टर ऋषि कपूर ने आज सुबह मुंबई में आखिरी सांस ली. साल 2018 में ऋषि कपूर पत्नी नीतू सिंह के साथ न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज कराने चले गए थे. तकरीबन एक साल से ज्यादा समय तक वहीं ठहरे हुए थे. इस दौरान बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स उनसे मिलने पहुंचे थे. उनके जल्दी ठीक होने की कामना की थी.
अपनी आने वाली फिल्मों की शूटिंग से टाइम निकालकर ऋषि कपूर के बेटे रणबीर कपूर अक्सर न्यूयॉर्क पिता और मां से मिलने पहुंच जाते थे.पिछले साल करिश्मा कपूर अपनी फैमिली के साथ न्यूयॉर्क में वेकेशन मनाने पहुंची थी और इस दौरान वह चाचा ऋषि कपूर से भी मिलने पहुंची थी. इस दौरान उनकी बहुत सारी बातें भी हुई थी.
जब विक्की कौशल न्यूयॉर्क गए थे इस दौरान विक्की कौशल भी ऋषि कपूर का हालचाल लेने उनके पास पहुंचे थे. इस दौरान ऋषि कपूर ने विक्की के काम की जमकर तारीफ की थी.एक्ट्रेस और रणबीर कपूर की गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट भी ऋषि कपूर के पास उनका हालचाल लेने अक्सर न्यूयॉर्क जाया करती थी.
ऋषि कपूर के साथ काम कर चुके बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान भी ऋषि कपूर से मिलने पहुंचे थे. इस दौरान शाहरुख खान और ऋषि कपूर की ढ़ेर सारी बातें भी हुई थी.
तमाम सेलेब्स की तरह ऋषि कपूर से मिलने आधे से ज्यादा बॉलीवुड गया था. डायरेक्टर प्रोड्यूसर करण जौहर भी ऋषि कपूर और उनकी पत्नी नीतू कपूर से मिलने पहुंचे थे.वहीं अर्जुन कपूर भी अपनी गर्लफ्रेंड मलाईका अरोड़ा के साथ गए थे. एक्टर अनुपम खेर भी ऋषि कपूर का हाल चाल लेने उनसे मिलने गए थे. ऋषि कपूर को आखिरी बार फिल्म 'द बॉडी' में देखा गया था. इस फिल्म में उनके साथ इमरान हाशमी, नजर आए थे. ऋषि कपूर जल्द ही हॉलीवुड फिल्म 'दि इंटर्न' की रीमेक में काम करने वाले थे. इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण नजर आने वाली थी.
Leave a comment