
नई दिल्ली: हम सभी के घर में अमूमन एक सफेद रंग का पत्थर जरूर रखा होता है। विशेषकर किचन या बाथरूम के आसपास ये आपको कहीं न कहीं ड्रॉवर में जरूर मिल जाएगा। इस सफेद पत्थर को हम फिटकरी के ना से भी जानते है। फिटकरी का इस्तेमाल आज से नहीं बल्कि पुराने वक्त से चला आ रहा है। सफेद पत्थर यानी फिटकरी के कई फायदे हैं। इसमें कई औषधीय गुण मौजूद होते हैं जो हमें बीमारियों से बचाते है।
यूरिन इन्फेक्शन को करता है दूर
फिटकरी में एंटी बैक्टीरियल और एंटी माइक्रोबियल गुण पाए जाते है जो यूरिन इन्फेक्शन को दूर करने में मददगार है। दरअसल,फिटकरी के पानी से इंटिमेट एरिया को साफ किया जाता है जिससे इंफेक्शन कम होता है।
छोटी-मोटी चोट के लिए है मलहम
अक्सर छोटे बच्चों और बड़ों को कई बार चोट लग जाती है जिससे उनका खून निकलने लगता है। फिटकरी के पानी से यदि चोट वाली जगह को साफ किया जाए तो खून बहना बंद हो जाता है। साथ ही इसमें एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो इंफेक्शन के खतरे को कम कर देते है। घर में माताएं-बहने बच्चों को चोट लगने पर फर्स्ट एड की तरह इसे इस्तेमाल करती है।
ओरल हेल्थ के लिए अच्छा
फिटकरी दातों के लिए नेचुरल माउथवॉश की तरह काम करता है। इसे पानी में डालकर गरारे करने से दांतों के दर्द से आराम मिलता है। साथ ही मुंह से बद्बू की समस्या भी दूर होती है।
Leave a comment