Bangladesh Incident: बांग्लादेश की स्थिति को लेकर हुई सर्वदलीय बैठक, राहुल गांधी ने पूछे ये सवाल

Bangladesh Incident: बांग्लादेश की स्थिति को लेकर हुई सर्वदलीय बैठक, राहुल गांधी ने पूछे ये सवाल

All Party Meeting On Bangladesh: पिछले 24 घंटे बांग्लादेश के लिए काफी मुश्किल भरा रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना देश छोड़ कर भारत आ गईं हैं। सत्ता की कमान सेना संभाल चुकी है। साथ ही बांग्लादेश के कई हिस्सों से अभी भी भयावह तस्वीरें सामने आ रही हैं। हालांकि, पूरे स्थिति पर भारत सरकार पैनी नजर बनाए हुए है। दरअसल, बांग्लादेश में करीब 13,000 भारतीय नागरिक रह रहे हैं। उनकी सुरक्षा पुख्ता करने के लिए सरकार सभी जानकारियां जुटा रही हैं। इस बाबत भारत सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाकर सभी नेताओं को बांग्लादेश के संबंध में सभी जानकारियां दी हैं। बता दें, शेख हसीना अभी भी भारत में ही हैं। वो यहां से आगे कहां जाएंगी, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। इस बीच बांग्लादेश में घटी इस घटना के लिए शेख हसीना के बेटे ने पाकिस्तान को जिम्मेदार बताया है।

सर्वदलीय बैठक में कौन-कौन हुआ शामिल

सर्वदलीय बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सरकार का पक्ष रखा है। बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, राहुल गांधी, सपा सांसद रामगोपाल यादव समेत तमाम विपक्षी नेता शामिल हुए। वहीं इस बैठक के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर बताया किसर्वदलीय बैठक में बांग्लादेश की स्थिति पर जानकारी दी। जयशंकर ने इस मामले में विपक्ष से मिले समर्थन की सराहना की है।

जानकारी के अनुसार, इस बैठक में विदेश मंत्री ने बताया में घटित हर स्थिति पर कड़ी निगरानी बनाए हुए हैं। जो भी स्थिति होगी, विपक्ष को इससे अवगत करवाया जाएगा। साथ ही बैठक में जानकारी दी गई कि बांग्लादेश से 8000 छात्रों को बाहर निकाल लिया गया है। साथ ही उन्होंने कहा, क्योंकि स्थिति अभी खतरनाक नहीं हुई है, इसलिए बांकी लोगों को वहां से अभी नहीं निकाला गया है। इसके साथ ही शेख हसीना पर भी कोई फैसला नहीं लिया गया है।

राहुल गांधी ने बैठक में पूछे ये सवाल

सर्वदलीय बैठक के दौरान नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार से कई सवाल पूछे। राहुल गांधी ने पूछा, क्या बांग्लादेश की स्थिति में विदेशी हाथ है। भारत का इस स्थिति को लेकर क्या कोई लॉन्ग टर्म प्लान है। बांग्लादेश की नई सरकार को लेकर भारत का एक्शन प्लान क्या होगा? बैठक के दौरान अन्य पार्टियों ने भी सवाल किया। हालांकि, विपक्ष ने कहा, हम इस मुद्दे पर सरकार के साथ हैं।

Leave a comment