
नई दिल्ली: बॉलीवुड की क्यूट और कम ही उम्र में अपनी पहचान बनाने वाली आलिया इन दिनों अपने परिवार और बच्ची के साथ समय बीता रही हैं। हाल ही में आलिया मां बनी और एक क्यूट लड़की को जन्म दिया था। वहीं आलिया अपने शादी को लेकर एक बार फिर से चर्चा में बन गई हैँ। बता दें कि आलिया ने रणबीर से गुपचुप कर शादी रचाई थी और अपने 9 महीने बाद बच्ची को जन्म दिया, लेकिन आलिया के बारे में कहा जा रहा हैं कि उन्होंने अपने करियर की पीक में शादी रचाई ली और मां बन गई, लेकिन इन सबका जवाब अब आलिया ने दिया है।
दरअसल शादी से पहले आलिया की कई फिल्में रिलीज हुई जिसमें उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया और खुब नाम कमाया लेकिन अचनाक अपने करियर की पीक में शादी और मां बनना कहीं ना कहीं उनके करियर पर थोड़ा असर पड़ा हैं। जिसका जवाब आलिया ने दिया हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि अगर मां बनने के बाद उनके काम पर कोई फर्क पड़ता है, तो उन्हें इसकी परवाह नहीं है।
आलिया ने कहा हां, मेरे करियर के पीक पर मैंने शादी और बेबी करने का फैसला किया लेकिन कौन कहता है कि शादी करने और मां बनने से मेरे काम में कुछ बदलाव आएगा? अगर आता भी है तो कोई बात नहीं। मुझे इसकी परवाह नहीं। मुझे पता था कि बेबी करने के फैसले पर मुझे जिंदगी में कभी पछतावा नहीं होगा। ये एक नेचुरल इंस्टिंक्ट है। ये मेरा अब तक का सबसे अच्छा फैसला है।
Leave a comment