
नई दिल्ली: रूस ने यूक्रेन में पिछले 25 दिनों से तबाही मचा रखी है। दोनों देशों के बीच यह यूद्ध काफी ज्यादा भीषण होता जा रहा है। वहीं जानाकारी के अनुसार यूक्रेन में रूस एयरस्ट्राइक कर सकता है। वहीं यूक्रेन की सरकार ने पूरे देश में आसमानी बमबारी को लेकर अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही रूस ने यूक्रेन के मारियुपोल में रेसक्यू ऑपरेशन में शामिल बसों को रोक दिया है।
यूक्रेन के ज्यादातर शहरों में रूसी हमले का अलर्ट जारी किया गया है। यूक्रेन की सरकार ने सुमी, माइकोलाइव, टेरनोपिल, पोल्टावा, किरोवोह्रद, खारकीव, जापोरिज्जिया, कीव, लवीव, इवानो-फ्रैंकिव्स्क, निप्रॉपेट्रोव्स्क, रिव्ने, वोलिन, चर्कासी, जॉइटॉमिर, विन्नित्सिया, ओडेसा और ओब्लास्ट में हवाई हमले का अलर्ट जारी करते हुए सायरन बजाए हैं। इसके सात ही यूक्रेन ने यह भी दावा किया है कि रूस हमले में अबतक राजधानी कीव में 228 लोग मारे गए हैं। मेयर कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि रूसी हमले में राजधानी कीव में 4 बच्चों की भी जान चली गई।
इसके साथ ही पोप फ्रांसिस ने वेटिकन अस्पताल में यूक्रेन के बच्चों से मुलाकात की। बता दें कि युद्ध शुरू होने के बाद यूक्रेन से आए 19 बच्चों को यहां अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Leave a comment