
Tornado havoc in Alabama:इस समय सबसे ज्यादा ताकतवर देश अमेरिका कई समस्याओं को एक साथ झेल रहे है। बता दें कि अमेरिका में बवंडर कहर बरपा रहा है। अबतक इस तूफान से 9 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई घर नष्ट हो गए और अमेरिका के दक्षिण पूर्व- अलबामा में हजारों घरों की बिजली गुल हो गई है। अलबामा में बवंडर से लोगों का जीनव पूरी तरह से अस्त-वयस्त हो गया है।
दरअसल अमेरिका के राज्य अलबामा मे तूफान ने तबाही मचा रखी है। इस तूफान की चपेट में अब तक 9 लोगों ने जान गंवा दी है। वहीं कई घर पूरी तरह नष्ट हो गए है। साथ ही हजारों घरों की बिजली गुल है। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। काउंटी के आपात सेवा के प्रबंधन निदेशक एर्नी बगेट ने बताया कि सेल्मा से 66 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में अलबामा के ऑटुगा काउंटी में कम से कम छह लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और तूफान से अनुमानित 40 से 50 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं।
वहीं 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें आपात सेवा के कर्मियों ने अस्पताल पहुंचाया है। उन्होंने बताया कि तूफान के चलते कर्मी गुरुवार की शाम पेड़ गिर गए थे जिसे हटाने का काम किया जा रहा हैं, ताकि ऐसे लोगों की तलाश की जा सके जिन्हें मदद की जरूरत हो।
भीषण बर्फीले तूफान का सामना
बता दें कि बीते साल 2022 के अंत में अमेरिका को भीषण बर्फीले तूफान का भी सामना करना पड़ा था। इस तूफान में पूरे अमेरिका में 50 से ज्यादा लोगों की जान चली गई। तूफान के चलते जनजीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया था।
Leave a comment