
Entertainment News: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म 'OMG-2'ने बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचा रहीहै और दर्शकों को फिल्म काफी पसंद आ रही है। आज इस फिल्म का 8वां दिन है। सिनेमा घरों का माहौल पूरी तरह से खुशनुमा चल रह। लेकिन गदर-2 के रिलीज होने से पहले ऐसा लगने लगा था कि अब 'OMG-2'का क्या होने वाला है। लेकिन अब एक हफ्तें से ज्यादा का समय बीत चुका है और इसकी कमाई बताती है कि अक्षय कुमार-पंकज त्रिपाठी स्टारर न सिर्फ गदर 2 के तूफान से बचने में कामयाब रही, बल्कि ये बॉक्स ऑफिस पर भी काफी हिट रही है।
फिल्म 'OMG-2' सिनेमाघरो में कम देखी गई
फ़िल्म OMG-2 अक्षय कुमार की पहली ऐसी फिल्म है जिस फिल्म को सबसे कम सिनेमाघरो में देखा गया था। लेकिन दूसरी तरफ फिल्म के जो कलैक्शन है वो कहीं न कहीं सभी को सरप्राइज करने वाला है। अक्षय कुमार की पिछली फ़िल्म सेल्फी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट चुकी थी और सबको लगा था की ये फ़िल्म सेल्फी की तरह बॉक्स ऑफिस पर पीछे रह जाएगी।
फिल्म की कुल कमाई 85 करोड़ से ज्यादा हुई
अक्षय कुमार और पंकज की फिल्म ने शानदार ओपनिंग वीकेंड के बाद हफ्तें के बीच भी दमदार कमाई जारी रखी है। स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी से फिल्म को बड़ा फायदा मिला और इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंक़ड़े लगातार बढ़ते चले गए थे। गुरुवार यानी की कल तक की बात करें तो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सॉलिड कमाई कर रही है। फिल्म के 7वें दिन 5.58 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। साथ ही एक हफ्तें में 'OMG 2' की कुल कमाई 85 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुकी है।
एक हफ्ते में फिल्म ने की शानदार कमाई
'OMG 2' ने एक हफ्ते में जितनी कमाई की है, वो इस साल की कई बड़ी बॉलीवुड हिट्स से बेहतर है। 2023 की सबसे बड़ी सरप्राइज हिंदी हिट द केरला स्टोरी ने पहले 7 दिन में बॉक्स ऑफिस पर 81 करोड़ रुपये से थोड़ा ज्यादा कलेक्शन किया था। जबकि करण जौहर की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने पहले सप्ताह में 73.33 करोड़ रुपये की कमाई करी है।
Leave a comment