
नई दिल्ली : बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी की स्टारर फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब इस साल की मचअवेटेड फिल्मों में से एक थी. जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. लेकिन कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते सभी फिल्मों की रिलीज पर ब्रेक लग गया है. अब ताजा जानकारी सामने ये आ रही है कि लॉकडाउन और कोरोना वायरस के बावजूद भी फिल्म के प्रोड्यूसर्स अपने दर्शकों के लिए रिलीज करने की तैयारी में है. ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के निर्माता इस फिल्म को डिजीटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की कोशिश में लगे हुए हैं. इस फिल्म के मेकर्स कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते थियेटर की बजाए ऑन लाइन प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज कर सकते है.
आपको बता दें कि, फिल्म के निर्देशक राघव लॉरेंस फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब को ऑन लाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज कराने के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार के साथ बातचीत में लगे हुए हैं. लेकिन कहा जा रहा है कि फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब का अभी पोस्ट प्रोडक्शन का कुछ काम भी बाकी है. जो कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते रुका हुआ है. इसलिए फिल्म की टीम इसे पूरा करने में वर्क फ्रॉम होम पर काम कर रही है. इसीलिए सब चाहते हैं कि ये फिल्म जल्द से जल्द पूरी हो जाए और मेकर्स इसे सही समय पर रिलीज कर सकें.
हालांकि देश में कोरोना वायरस के कारण अभी 3 मई तक के लिए लॉकडाउन का ऐलान किया गया है. लेकिन ये नही कहा जा सकता की लॉकडाउन 3 मई को खुल जाएगा. कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए इस लॉकडाउन को आगे बढ़ाया भी जा सकता है. और सोशल डिस्टेनसिंग को देखते हुए हो सकता है कि सिनेमाघरों को अभी ना खोल पाएं. ऐसे में मेकर्स नहीं चाहते कि उनकी ये फिल्म लंबे वक्त तक बक्से में पड़ी रहे. इसीलिए मेकर्स ऑन लाइन प्लेटफॉर्म पर विचार कर रहे हैं. अगर ऐसा होता है तो OTT प्लेटफॉर्म पर फिल्म रिलीज करने वाले अक्षय कुमार पहले सुपरस्टार होंगे.
Leave a comment