Bade Miyan Chote Miyan: 'बड़े मियां छोटे मियां' के मेकअप आर्टिस्ट पर तेंदुए का हमला, फिल्मसिटी के लोगों पर लगा गंभीर आरोप

Artist Attacked by Leopard: एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है जिसमें एक मेकअप आर्टिस्ट, जो अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ-स्टारर बड़े मियाँ छोटे मियाँ के सेट पर काम कर रहा है, उस पर एक तेंदुए ने हमला कर दिया है। वह अपने दोस्त को शूट से छोड़ने गए थे और वापस लौटते समय उन पर हमला हुआ।
मेकअप आर्टिस्ट पर तेंदुए ने ऐसे किया हमला
बड़े मियाँ छोटे मियाँ के सेट पर काम कर रहे एक मेकअप मैन पर एक तेंदुए ने हमला कर दिया था। श्रवण विश्वकर्मा नाम का 27 वर्षीय अपनी बाइक पर थे और वह तेंदुए से टकरा गई। उन्होंने कहा, मैं अपने दोस्त को बाइक से छोड़ने आया था। यह शूट लोकेशन से थोड़ा आगे था और एक सुअर सड़क पार कर गया। मैंने सोचा कि जल्दी से यहां से निकल जाऊं। मैंने जैसे ही बाइक की स्पीड बढ़ाई तो देखा कि एक तेंदुआ सुअर के पीछे भाग रहा है। मेरी बाइक तेंदुए से टकरा गई। उसके बाद मुझे बस इतना याद है कि मैं बाइक से गिर गया था और तेंदुआ मेरे आसपास घूम रहा था, फिर मुझे कुछ याद नहीं है। मैं बेहोश हो गया था। बाद में शायद लोग आए और मुझे डॉक्टर के पास ले गए।
ऑल इंडिया सिने वर्कर्स के अध्यक्ष ने लिया मामले का संज्ञान
ऑल इंडिया सिने वर्कर्स के अध्यक्ष सुरेश श्यामलाल गुप्ता ने इस घटना के तुरंत बाद सरकार से इस पूरे मामले में गंभीर कदम उठाने का आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि मुझे श्रवण की सीनियर का मेकअप आर्टिस्ट ममता का कॉल आया था। उन्होंने, श्रवण के साथ हुए घटना का जिक्र किया। उनका कहना है कि फिल्मसिटी के लोगों के द्वारा श्रवण को इलाज के लिए पैसे भी नहीं मिल रहा है और यह बात छिपाई जा रही है। इस मामले पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री जी को भी टैग किया है। उनका कहना है कि ऐसा हादसा एक बार नहीं कई बार हो चुका है, फिल्मसिटी में तेंदुआ बार-बार आता है, ऐसे में बड़ा सवाल उठता है कि उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी अखिर कौन लेगा।
Leave a comment