Ajmer Dargah Dispute: "सर कलम कर दिया जाएगा" अजमेर शरीफ मामले में विष्णु गुप्ता को कनाडा से मिली धमकी

Ajmer Dargah Dispute:

Ajmer Dargah-Temple Dispute: अजमेर दरगाह विवाद सामने आने के बाद राजनीति तेज हो गई है। इसी बीच अजमेर दरगाह मामले में हिन्दू पक्षकार विष्णु जैन गुप्ता को कनाडा से धमकी मिली है। दमकी देने वाला युवक ने फोन पर कहा कि तेरा सर कलम कर दिया जाएगा, गर्दन काट दी जाएगी। तूने अजमेर दरगाह का केस कोर्ट में फाइल करके बहुत बड़ी गलती कर दी है।                

जानकारी के मुताबिक, विष्णु गुप्ता को दो अलग-अलग नंबरों से धमकी दी गई। इनमें से एक कॉल कनाडा और दूसरा भारत से आया है। धमकी भरे फोन कॉल के बाद गुप्ता ने तुरंत नई दिल्ली के बाराखंबा थाना में शिकायत दर्ज कराई है।वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

धमकियों से नहीं डरेंगेः विष्णु गुप्ता                              

वहीं, धमकी मिलने के बाद विष्णु जैन ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हम ऐसे धमकियों से डरने वाले नहीं है। हम कानून के दायरे में रहकर काम कर रहे हैं। कोर्ट जाना हमारा अधिकार है। उन्होंने कहा कि अजमेर दरगाह संकट मोचन मंदिर था, है और रहेगा। हम अपने मंदिरों को वापस लेने के लिए न्यायालय के माध्य से लड़ाई लडेंगे।            

क्या है पूरा मामला? 

दरअसल, अजमेर दरगाह में मंदिर होने के दावे पर विष्णु जैन ने अदालत में याचिका दाखिल की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि संकट मोचन मंदिर को तोड़कर वहां दरगाह बनाई गई है। इस मामले में अदालत ने संबंधित पक्षों को नोटिस जारी कर 20 दिसंबर 2024 को सुनवाई की तारीख तय की है।

याचिका में अजमेर निवासी हर विलास शारदा द्वारा वर्ष 1911 में लिखी पुस्तक का हवाला दिया गया है। पुस्तक में दरगाह के स्थान पर मंदिर का जिक्र किया गया है। दरगाह परिसर में मौजूद 75फीट लंबे बुलंद दरवाजे के निर्माण में मंदिर के मलबे के अंश और तहखाने में गर्भगृह होने का प्रमाण होने का दावा हिन्दू पक्ष कर रहे हैं।                                                    

Leave a comment