Airtel Data Plan: टेलीकॉम कंपनी Airtel ने अपने 100रुपये वाले एंट्री-लेवल प्रीपेड प्लान में बदलाव किया है, जिससे करोड़ों यूजर्स को फायदा मिलने वाला है। पहले इस प्लान के तहत ग्राहकों को 5GB हाई-स्पीड डेटा मिलता था, लेकिन अब कंपनी ने इसे बढ़ाकर 6GB कर दिया है। यानी यूजर्स को अब 1GB अतिरिक्त डेटा का फायदा मिलेगा, वो भी बिना किसी अतिरिक्त कीमत के।
वैधता वही, फायदे ज्यादा
प्लान में डेटा बढ़ने के बावजूद, इसकी वैधता में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पहले की तरह यह प्लान अब भी 30दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। यानी एक महीने के लिए आपको अब ज्यादा डेटा मिल रहा है, जिससे खासकर वे यूजर्स खुश होंगे जो लिमिटेड बजट में इंटरनेट इस्तेमाल करना चाहते हैं। यह बदलाव एयरटेल की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है ताकि वह प्रीपेड यूजर्स को अपने साथ बनाए रख सके।
जियो से मिल रही कड़ी टक्कर
उधर, Reliance Jio का भी 100 रुपये वाला प्लान मौजूद है, जो 30 दिनों की वैधता के साथ 5GB डेटा देता है। हालांकि जियो इस प्लान के साथ कई एडिशनल बेनिफिट्स भी ऑफर करता है जैसे कि 90 दिनों के लिए JioCinema (Hotstar) मोबाइल/टीवी एक्सेस, JioSaavn Pro, Zomato Gold, Netmeds की मेंबरशिप और EaseMyTrip पर डिस्काउंट।
Leave a comment