
DGCA Report On Air India: भारत में विमानों की सुरक्षा की देखरेख करने वाली संस्था नागरिक उड्डयन महानिदेशालय यानी DGCA ने हाल ही में टाटा समूह की एयरलाइन एयर इंडिया का ऑडिट किया है। इस ऑडिट में डीजीसीए ने । इनमें पायलटों और केबिन क्रू की ट्रेनिंग के साथ-साथ कई गड़बड़ियां उजागर हुई है।
डीजीसीए के ऑडिट के अनुसार 100 गडबड़ियों में 7 केवल ‘लेवल-1’ की बताई गई हैं। ये सबसे ज्यादा गंभीर सुरक्षा जोखिम है। एयर इंडिया को 30 जुलाई तक उन्हें ठीक करने का अल्टीमेटम दिया गया है। इसके अलावा बाकी बची हुई खामियों को ठीक करने के लिए अगस्त तक का मौका दिया गया है। वहीं, रिपोर्ट सामने आने के बाद एक बार फिर हवाई यात्रियों की चिंता बढ़ गई है।
एयर इंडिया ने स्वीकारी रिपोर्ट
डीजीसीए के इस ऑडिट को एअर इंडिया ने स्वीकार कर लिया है। इसको लेकर एअर इंडिया की तरफ से कहा गया कि वे तय में अपना जवाब डीजीसीए को देंगे। यह ऑडिट 1से 4जुलाई के बीच गुरुग्राम में एयर इंडिया के हेडक्वाटर पर किया गया था।ऑडिट के समय डीजीसीए ने एयरलाइंस की फ्लाइट शेड्यूलिंग, रोस्टरिंग सहित ऑपरेशनल प्रोसेस को परखा था। इसी जांच में ये खामियां उजागर हुई है।
एयर इंडिया खामियों को करेगा दूर
डीजीसीए की तरफ से किए गए ऑडिट को लेकर एअर इंडिया ने भी अपना बयान दिया है। एअर इंडिया के अधिकारियों ने बताया कि हम इस तरह के ऑडिट से अन्य एयरलाइंस की तरह ही गुजरते हैं। ऐसा करने के पीछे की वजह है कि हम अपनी सुविधाओं और प्रक्रियाओं को अच्छा कर सकें। जुलाई में हुई इस ऑडिट में हमने पूरी पारदर्शिता रखी है इसके साथ ही एयरलाइन ने सभी खामियों को जल्द से जल्द ठीक कराने पर राजी हो गई है।
अहमदाबाद हादसे के बाद हुई ऑडिट
बता दें कि गुजरात के अहमदाबाद में 12 जून को एअर इंडिया का विमान क्रैश हुआ था। इस हादसे में विमान में सवार 242 में से 241 लोगों की जान चली गई थी। इसके अलावा अन्य लोगों को मिलाकर करीब 260 लोग मारे गए थे। विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो एआईबीबी अहमदाबाद विमान हादसे की जांच कर रहा है। एआईबीबी ने 12 जुलाई को 15 पन्नों की शुरुआती रिपोर्ट सौंपी थी। वहीं, इस हादसे के बाद से ही एअर इंडिया को लेकर कई तरह के सवाल खड़े किए जा रहे हैं।
Leave a comment