AIR INDIA EXPRESS विमान के इंजन में लगी आग, अबू धाबी में हुई इमरजेंसी लैंडिंग

AIR INDIA EXPRESS विमान के इंजन में लगी आग, अबू धाबी में हुई इमरजेंसी लैंडिंग

Air India Express flight engine caught fire: केरल के कालीकाट एयरपोर्ट के लिए एअर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट की भरी उड़ान के इंजन में आग लग गई जिसके बाद विमान की अबू धाबी में इमरजेंसी लैंडिंगकरवाई गई। हालांकि विमान में बैठे सभी यात्रा सुरक्षा है। वहीं इस इमरजेंसी लैंडिंग पर डीजीसीए की ओर से बयान जारी किया गया है। जिसमें कहा गया कि एअर इंडिया एक्सप्रेस B737-800 विमान VT-AYC ऑपरेटिंग फ्लाइट IX 348 (अबू धाबी-कालीकट) उड़ान के दौरान 1000 फीट पर पहुंची तो इंजन-1 में आग लग गई, जिसकी वजह से फ्लाइट वापस लौट गई।

एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइंट के इंजन में लगी आग

जानकारी के अनुसार, संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी से केरल के कालीकट एयरपोर्ट आने वाली एअर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट ने उड़ान भरी, लेकिन अचानक विमान के इंजन में आग लग गई, जिसके बाद विमान वापस अबू धाबी लौट गया और उसकी सुरक्षित लैंडिंग हो गई। एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइंट संख्या IX348  बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि उड़ान भरने से पहले पायलट ने इस खराबी को नोटिस नहीं किया था. इस विमान में 184 यात्री सवार हैं। सभी की सुरक्षित लैंडिंग हो गई है।

पहले भी हुई थी इमरजेंसी लैंडिंग

इससे पहले 30 जनवरी को भी शारजाह से आ रहे एअर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में रविवार की रात तकनीकी खराब आ गई थी। कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इसे लेकर इमरजेंसी घोषित कर दी गई। विमान की सुरक्षित लैंडिंग और सभी यात्रियों के साथ क्रू मेंबर्स को सुरक्षित बाहर निकाल लिए जाने के बाद एयरपोर्ट पर हालात सामान्य घोषित कर दिए गए।

Leave a comment