
नई दिल्ली: अगर आप हवाई सफर का मजा लेना चाहते है और पैसों की तंगी के करण ऐसा नहीं कर पा रहे है तो ये खबर आपके लिए काम की साबित हो सकती है। दरअसल अपने शानदार वापसि का जश्र्न मनाते हुए एयरलाइन कंपनी एयर ऐशिया ने ये ऑफर निकाला है। इस ऑफर के तहत आप फ्री में हवाई यात्रा का मजा ले सरते है। इसके अलावा कंपनी की ओर से इस बात की भी सूचना दी गई है कि कंपनी लिमिटेड पीरियड के लिए 50 लाख टिकट मुफ्त में बांट रही है।
19 सितंबर से शुरू हुआ ऑफर
किफायती हवाई यात्रा के लिए एविएशन इंडस्ट्री में आगे रहने वाली एयर एशिया के इस ऑफर का फायदा कोई भी उठा सकता है। कंपनी ने फ्री में टिकच बांटने की जानकारी अपनी आधिकारिक वेबसाइट और ट्विटर हैंडल पर साझा की है। कंपनी की ओर से किए गए ट्वीट में बताया गया है कि ये सेल सोमवार 19 सितंबर 2022 से शुरू हो चुका है औऱ यह सीमित समय के लिए है।
देश ही नहीं विदेश भी फ्री में घूमें
लंबे समय तक कोरोना महामारी का प्रकोप झेलने के बाद अब एविएशन सेक्टर ने रफ्तार पकड़ ली है और ज्यादातर एयरलाइंस कारोबार के अपने प्रो-कोविड स्तर पर पहुंच गई है। इसके चलते एयर एशिया भी अपनी जोरदार वापसी का जश्न लोगों को फ्री में हवाई यात्रा का मौका देकर मना रही है।
एयरएशिया में 83.67% की हिस्सेदारी टाटा संस की
एयरएशिया इंडिया में 83.67% की हिस्सेदारी के साथ टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड के पास है। एयरलाइन में शेष हिस्सेदारी एयरएशिया इन्वेस्टमेंट लिमिटेड (AAIL) के पास है, जो मलेशिया के एयरएशिया समूह का हिस्सा है।
Leave a comment