'चोला राजाओं ने कई मंदिर तोड़े उन पर फिल्म बनाओ', ओवैसी ने बीजेपी पर साधा निशाना

'चोला राजाओं ने कई मंदिर तोड़े उन पर फिल्म बनाओ', ओवैसी ने बीजेपी पर साधा निशाना

AIMIM Foundation Day: आज 1 मार्च को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) का 67वां स्थापना दिवस है। इस खास मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद स्थित सेंट्रल ऑफिस से पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। अपने इस संबोधन में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर भी हमला बोला। इसके अलावा उन्होंने मंदिर-मस्जिद विवाद का मुद्दा भी उठाया।

मंदिर-मस्जिद विवाद पर बोले ओवैसी

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आज अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंदिर-मस्जिद विवादों पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि आज के समय में जहां देखो मंदिर-मस्जिद को तोड़ने की बात हो रही है। ओवैसी ने कहा कि जो लोग सालों पहले बने मंदिर को तोड़ने की बात कर रहे है, उन लोगों से जरा पूछिए कि 'शुंग वंश के शासक पुष्यमित्र आपके बड़े अब्बा थे या नहीं?'

ओवैसी आगे कहते है कि चोला वंश और पल्लव राजाओं ने अपने समय में कई मंदिरों को तोड़ा। उन पर फिल्में क्यों नहीं बनाते? उन्होंने कहा कि 'बादशाहों का कोई मजहब नहीं होता।'

सीएम योगी पर साधा निशाना

अपने संबोधन में असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सीएम योगी कहते हैं कि उर्दू पढ़ने से कठमुल्ला बनते हैं। तो मैं उनसे पूछता हूं कि उन्हें उर्दू नहीं आती, तो क्या वह वैज्ञानिक क्यों नहीं बन जाते? ओवैसी आगे कहते है कि सीएम योगी की जो विचारधारा है, उसके मुताबिक उनके किसी भी लोगों ने आजादी की लड़ाई में भाग नहीं लिया था।

पीएम मोदी पर क्या बोले ओवैसी?

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि वह छत्रपति शिवाजी की बहुत इज्जत करते हैं। इस पर एक फिल्म भी बन चुकी है। जिसे पीएम मोदी ने खूब प्रमोट भी किया। लेकिन क्या उन्हें पता है शिवाजी के सेना का जनरल और वित्त मंत्री भी मुसलमान थे। इसके अलावा बीजेपी पर हमला बोलते हुए पार्टी देश को एक मजहब और एक लीडर वाला बनाना चाहती है।  

Leave a comment