AIIMS Recruitment 2024: एम्स में निकली 100 से ज्यादा पदों पर भर्ती, 67 हजार के पार मिलेगी सैलरी

AIIMS Recruitment 2024: एम्स में निकली 100 से ज्यादा पदों पर भर्ती, 67 हजार के पार मिलेगी सैलरी

AIIMS Jobs 2024: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस भटिंडा की तरफ से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस नोटिफिकेशन के मुताबिक संस्थान में सीनियर रेजीडेंट के पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस फॉर्म के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 23 अगस्त 2024 तक रखी गई है।जानकारी के लिए बता दें कि इस बार कुल 118 पद भरे जाएंगे। ये अभियान सीनियर रेजिडेंट पदों पर भर्ती के लिए चलाया जा रहा है। अभियान के तहत विभिन्न पद भरे जाएंगे।

बता दें कि इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 45 साल की गई है। जबकि अप्लाई करने वाले रिजर्व्ड कैटेगरी के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी। एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच साल की छूट मिलेगी। वहीं ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल की छूट प्रदान की जाएगी। डिसेबल पर्सन को दस साल का एज रिलैक्सेशन दिया जाना तय है। इसके साथ ही सैलरी की बात करें तो जन उम्मीदवारों का चयन होगा उन्हें 67 हजार 700 प्रतिमाह के साथ NPA और अन्य भत्ते दिए जाएंगे।

इस दिन तक जमा करना होगा फॉर्म

गौरतलब है कि भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अधिकारी वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। इसके बाद उम्मीदवारों को जरूरी डाक्यूमेंट्स के साथ 28 अगस्त तक फॉर्म को रिक्रूटमेंट सील, प्रशासनिक ब्लॉक, मंडी डबवाली रोड, एम्स, बठिंडा-151001, पंजाब के पते स्पीड पोस्ट या फिर रजिस्टर्ड डाक के जरिए भेजना होगा।

Leave a comment