
Air India: हाल ही में अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया के बोइंग 787-8ड्रीमलाइनर विमान हादसे के बाद भारतीय नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एयर इंडिया के बोइंग 787बेड़े की गहन जांच शुरू की थी। इस जांच के तहत DGCA ने एयर इंडिया को क्लीन चिट दे दी है। DGCA ने कहा है कि बोइंग 787विमानों में कोई बड़ा सुरक्षा संबंधी दोष नहीं पाया गया।
हादसे के बाद फ्लाइट AI-171की जांच
12जून 2025को एयर इंडिया का फ्लाइट AI-171, जो अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भर रहा था, टेकऑफ के कुछ ही क्षणों बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में 274लोगों की जान चली गई। इस त्रासदी के बाद DGCA ने तत्काल प्रभाव से एयर इंडिया के सभी 33बोइंग 787-8और 787-9विमानों की विस्तृत सुरक्षा जांच के आदेश दिए। इस जांच का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि बेड़े में कोई तकनीकी खामी तो नहीं, जो भविष्य में ऐसी घटनाओं को जन्म दे सकती हो।
जांच के बाद दी क्लीन चिट
DGCA ने 24 बोइंग 787 विमानों की गहन जांच पूरी की। जिसमें विमानों के रखरखाव, इंजन, फ्यूल सिस्टम, हाइड्रोलिक सिस्टम, और फ्लाइट कंट्रोल सिस्टम की बारीकी से जांच की गई। 17 जून 2025 को DGCA ने अपने बयान में कहा 'विमानों और उनके रखरखाव प्रणालियों में मौजूदा सुरक्षा मानकों का पालन पाया गया। किसी भी बड़े सुरक्षा संबंधी चिंता का कोई सबूत नहीं मिला।' हालांकि, DGCA ने रखरखाव में कुछ छोटी-मोटी कमियां और इंजीनियरिंग, ग्राउंड हैंडलिंग, और ऑपरेशंस टीमों के बीच समन्वय की कमियों को उजागर किया है।
Leave a comment