मिसाइल हमले के बाद अमेरिका ने की ईरान पर बड़ी कार्रवाई

मिसाइल हमले के बाद अमेरिका ने की ईरान पर बड़ी कार्रवाई

ईरान के साथ तनाव के बीच अमेरिका ने नई पाबंदियां लगाने का फैसला किया है।

ट्रंप प्रशासन ने ईरान के इराक स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर मिसाइल हमले को देखते हुए ईरान पर प्रतिबंध बढ़ाया है। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ और वित्त मंत्री स्टीवन न्यूचिन ने कहा कि नए प्रतिबंधों से मध्यपूर्व में 'अस्थिरता' फैलाने के साथ ही मंगलवार के हुए मिसाइल हमलों में शामिल ईरानी अधिकारियों को नुकसान होगा।

अमेरिकी ड्रोन हमलों में अपने सबसे ताकतवर शीर्ष कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी के मारे जाने के बाद ईरान ने इराक में अमेरिकी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर मिसाइल हमला किया था। न्यूचिन ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरानी टेक्सटाइल ,निर्माण, मैन्युफैक्चरिंग और खनन क्षेत्रों से जुड़े लोगों पर प्रतिबंध लगाने का शासकीय आदेश जारी किया है। ट्रंप ने इस्पात और लौह क्षेत्रों के खिलाफ भी अलग-अलग प्रतिबंध लगाया है।

Leave a comment