अपनों की मौत के बाद इस देश में महिलाएं काट लेती हैं अपनी उंगली

अपनों की मौत के बाद इस देश में महिलाएं काट लेती हैं अपनी उंगली

नई दिल्ली: दुनियाभर में कई पंरपराएं ऐसी है जिसको जानकर हैरानी तो होती है साथ ही मन में सवाल उठता है कि इन सब की क्या जरूरत है। दरअसल इस धरती पर जो आता है उसका जाना निश्चित है। हालांकि मरने के बाद उन लोगों को मोक्ष दिलाने की पंरपरा अलग है। ऐसे में एक जनजाति है जिसमें किसी के अपने की मौत होने के बाद महिलाओं को अपनी उंगली कटवानी पड़ती है।   

आपको बता दें कि ये पंरपरा इंडोनेशिया की डानी जनजाति में किया जाता है। इस पंरपरा के अनुसार, इस जनजातिओं के अपने किसी चाहने वाले की मौत के बाद महिलाओं की उंगलियां काटने का प्रचलन है। इस मान्यता को इकिपालिन कहते हैं। बता दें कि महिलाओं की उंगलियां किसी पत्थर के ब्लेड या फिर रस्स बांधकर काटी जाती है। जनजाति के लोगों का मानना है कि जब कोई मर जाता है तो उसकी आत्मा को शांति देने के लिए परिवार की औरत अपनी उंगलियां काट लेती है। इसके साथ ही उंगली काटना ये भी दर्शाता है कि मरने वाले के जाने का दर्द उंगली के दर्द के आगे कुछ नहीं है और वो जिंदगी भर उनके साथ ही रहेगा।

हालांकि इस आदिवासी जनजाति में इकिपालिन की प्रथा को इंडोनेशिया की सरकार ने काफी सालों पहले बैन कर दिया था। लेकिन बुजुर्ग महिलाओं की उंगलियों को देखकर बताया जा सकता है कि वो इसका पालन करती हैं और आज भी माना जाता है कि इलाके में ये मान्यता जारी है।

Leave a comment