
Dead body in Samajwadi MLA House: उत्तर प्रदेश के भदोही में 12 सितंबर को समाजवादी पार्टी के विधायक जाहिद बेग के घर 17 वर्षीय लड़की का शव मिला है। जिसके बाद श्रम विभाग ने विधायक और उनकी पत्नी को बाल मजदूरी कराने के आरोप में नोटिस जारी किया है। इसके बाद उनसे एक हफ्ते के भीतर जवाब मांगा गया है।
क्या है पूरा मामला?
सपा विधायक जाहिद बेग के घर ढाई साल से 17 वर्षीय नाजिया घर के काम कर रही थी। लेकिन अब अचानक नाजिया का शव एक कमरे में पंखे से लटका हुआ मिला है। इस मामले के सामने आते ही गुरूवार को श्रम विभाग ने विधायक और उनकी पत्नी के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया है। इस नोटिस के अनुसार, उन पर 17 वर्षीय लड़की से ढाई साल तक बाल बंधुआ मजदूरी कराने के आरोप लगाया गया है। इस आरोप के बाद विधायक के घर से एक और किशोरी को बरामद किया है।
जांच के लिए टीम गठित
पुलिस ने मृतका के परिजनों की मौजूदगी में शव को कब्जे में लेकर जरूरी कार्यवाही की। इस मामले में पुलिस घटनास्थल और अन्य जांच में जुटी हुई है। शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या से जोड़कर देखा जा रहा है। पुलिस ने मामले की जांच के लिए टीम गठित की है।
वहीं, बरामद की गई किशोरी को बाल कल्याण समिति के समक्ष आधी रात में पेश किया गया है । बाल कल्याण समिति के अध्यक्षपी सी उपाध्याय ने बताया कि बरामद की गई किशोरी की उम्र 16 वर्ष के करीब है। प्रशासनिक टीम के द्वारा आगे जिस तरह के तथ्य पेश किए जाएंगे उसके अनुसार आगे मामले में कदम उठाए जाएंगे।
Leave a comment