
नई दिल्ली : कोरोना ने पूरी दुनिया में कोहराम मचा के रखा है. वहीं अब भारत में भी कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. इसके चलते सरकार ने देशभर में लॉकडाउन लगा रखा है. सरकार के इस कदम से कोरोना वायरस के मामलों को कम करने की लगातार कोशिश की जा रही है. वहीं इसका असर बॉलीवुड इंडस्ट्री पर भी देखने को मिला है. इसी बीच अब खबर ये है कि, सभी बड़ी फिल्में जिनकी लॉकडाउन के चलते रिलीज होने पर रोक लगा दी गई थी. वह फिल्में अब लॉकडाउन खुलते ही सिमेनाघरों में रिलीज होंगी.
आपकों बता दें कि, लॉकडाउन के चलते अकेले बॉलीवुड इंडस्ट्री को ही करोड़ों रुपयों का नुकसान हुआ है. ऐसे में अपनी फिल्मों में करोड़ो रुपये फूंक चुके निर्माता-निर्देशक अपनी फिल्म की रिलीज को लेकर चिंता में है. वहीं खबर ये है कि,अब वह फिल्में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज नही होंगी. बता दें कि, रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म सुर्यवंशी, सलमान खान की फिल्म राधे, अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी की स्टारर फिल्म लक्षमी बॉम्ब, रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 83, वरुण धवन और सारा अली खान स्टारर फिल्म कुली नंबर 1 ये सभी फिल्में लॉकडाउन खत्म होते ही सिनेमाघरों में धमाकेदार एंट्री करेंगी.
वहीं मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, ये कदम कम बजट की फिल्मों के लिए तो संभव हो सकता है. लेकिन मेगा बजट फिल्में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का रुख नहीं कर पाएंगी. इसके लिए मेकर्स अभी इंतजार करेंगे और इन फिल्मों को आप थियेटर्स में ही देख पाएंगे. साथ ही में बॉलीवुड इंडस्ट्री में करोडों का नुक्सान भी हुआ.
Leave a comment