
नई दिल्ली:कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है हालांकि मामलों में कमी देखी जा रही है। ऐसे में एक ओर बीमारी का खतरा पनप रहा है। जिसे डिजीज एक्स के नाम से जाना जा रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस वायरल को उस सूची में रखा है जिसमें खातक से भी खातक वायरल रखे गए है।
डब्ल्यूएचओ का कहना है कि वो ऐसे बैक्टीरिया, वायरस और सूक्ष्मजीवों की पहचान कर रहा है जो भविष्य में कोरोना जैसी महामारी का कारण बन सकते हैं। जिसके लिए डब्ल्यूएचओ ने इन रोगाणुओं (पैथोजन्स) की एक सूची भी बनाएगा, ताकि उनसे निपटने पर काम किया जा सके। डब्ल्यूएचओ ने इसकी रिसर्च के लिए 300 वैज्ञानिकों की एक टीम तैयार कर रहा है जो भविष्य में महामारी फैलाने वाले बैक्टीरिया और वायरस की पहचान करेगी। साथ ही ये टीम इन रोगाणुओं के टीके और इलाज पर भी काम करेगी।
क्या है डिजीज X
डब्ल्यूएचओके मुताबिक, डिजीज X पूरी तरह से अज्ञात और अप्रत्याशित है। इसके बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन यह वायरस काफी खतरनाक होगा और कोरोना से भी तेजी से फैलेगा। भविष्य में डिजीज एक्स (Disease X) के प्रसार होने की संभावना है। ये किसी छोटे इन्फेक्शन की तरह भी हो सकती है और बड़ी महामारी की तरह भी फैल सकती है।
सूची में शामिल किए खतरनाक वायरस
Leave a comment