
काबुल: अफगानिस्तान की धरती बम धमाके से एक बार फिर से दहल गई हैं। बता दें कि कबुल के सैन्य हवाईअड्डे पर जोरदार विस्फोट हुआ जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई हैं जबकि कई गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पुलिस ने पहुंच कर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भिजवा दिए हैं। साथ ही घायलों का इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर दे हैँ। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और जांच शुरू कर दी हैं।
जानकारी के अनुसार, देर रात काबुल के सैन्य हवाईअड्डे पर बम धमाके से घरती हिल गई जिसमें कम से कम 10लोगों की मौत हो गई है, जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वहीं अभी तक इस हमले की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है। हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पुलिस ने पहुंच कर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भिजवा दिए हैं।
वहीं तालिबान के आंतरिक मंत्रालय के एक प्रवक्ता अब्दुल नफी तक्कुर ने बताया कि काबुल में एयरपोर्ट के मेन गेट के पास एक विस्फोट हुआ जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई हैं। वहीं अभी तक किसी संगठन की ओर से इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली गई हैं। बता दें कि ये कोई पहला हमला नहीं हैं इससे पहले भी कई बम धमाके हो चुके है और कई लोगों ने अपनी जान गवा दी हैं।
Leave a comment