एक बार फिर दहला काबुल, 32 बच्चों की मौत, 40 से ज्यादा घायल

एक बार फिर दहला काबुल, 32 बच्चों की मौत, 40 से ज्यादा घायल

नई दिल्लीअफगानिस्तान की राजधानी काबुल एक बार फिर दहली और इसके साथ वहां की तालिबान सरकार पर फिर से प्रश्न चिन्ह खड़े कर दिए है। खबरोंम के अनुसार,इस धमाक में 32 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 40 लोग इस धमाके में घायल बताए जा रहे है।

आपको बता दे कि, एक आत्मघाती हमलावर ने एक शिक्षा केंद्र पर हमला किया है। प्रवक्ता खालिद जादरान ने कहा कि काबुल के दशती बारची पड़ोस में केंद्र के अंदर विस्फोट- ज्यादातर अफगानिस्तान के अल्पसंख्यक शिया समुदाय के सदस्यों द्वारा किया गया है। वही अभी तक किसी ने भी इस विय्फोत की जिम्मेदारी ली है।

धमाके में छात्र-छात्राओं की मौत

तालिबान के प्रवक्ता खालिद जादरान ने कहा कि पीड़ितों में हाई स्कूल से लेकर स्नातक, दोनों लड़कियां और लड़के शामिल हैं, जो यूनिवर्सिटी में प्रवेश परीक्षा दे रहे थे, जब विस्फोट हुआ। उन्होंने कहा कि वह शुक्रवार को ऐसे शैक्षणिक केंद्रों के लिए अतिरिक्त सुरक्षा की मांग करेंगे, जिनको टारगेट किया जा रहा है।

तालिबान द्वारा नियुक्त गृह मंत्रालय प्रवक्ता ने बताया

वहीं इस विस्फोत के बाद तालिबान द्वारा नियुक्त गृह मंत्रालय प्रवक्ता अब्दुल नफी टकोर ने बताया कि विस्फोट शुक्रवार तड़के हुआ। अब्दुल नफी टकोर ने कहा कि हमारे दलों को घटनास्थल पर भेज दिया गया है।बता दें कि हाल ही में काबुल में रूसी दूतावास के बाहर हुए विस्फोट की भी कड़े शब्दों में निंदा की गई थी। अफगानिस्तान में बम धमाकों की ये सीरीज अब भी जारी है जब तालिबान ने पिछले साल अमेरिका समर्थित नागरिक सरकार को हटाने के बाद अफगानिस्तान में अपने शासन का एक साल पूरा कर लिया है।

Leave a comment