
नई दिल्ली: एक बार फिर से अफगानिस्तान की धरती बम धमाके से दहल उठी है। बता दें कि देर रात अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बम धमाके की खबर सामने आई है जिसमें 53 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे है। घटना की जानकारी सुरक्षाकर्मियों को दी गई जिसके बाद मौके पर सुरक्षाकर्मी और दमकम विभाग की टीम पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भिजवा दिया है।
जानकारी के अनुसार, काबुल के एक स्कूल में धमाके की खबर सामने आई है जिसमें 53 लोगों की जान चलू गई है। वहीं कई घायल बताए जा रहे है। ब्लास्ट 30 सितंबर का बताय जा रहा है। शुरुआती जांच में पता चला था कि हमले में 19 लोग की मौत हो गई है। लेकिन इस हमले में 53 लोगों की जान गई है। इसमें 46 लड़कियां शामिल हैं। इसके साथ ही करीब 110 लोग घायल बताए जा रहे हैं। हमला काबुल के शिया इलाके में एक स्कूल पर किया गया है।
पिछले हफ्ते हुआ था कॉलेज में विस्फोट
बता दें कि अफगानिस्तान की राजधानी के हजारा इलाके में शुक्रवार (30 सितंबर) को एक कॉलेज में बम विस्फोट की घटना हुई थी, जिसमें मृतकों की संख्या में वृद्धि जारी है। इस धमाके में अबतक 43 लोग मारे जा चुके हैं और 83 घायल हुए। इस विस्फोट का टारगेट लड़कियां और युवतियां थीं। काबुल में UNAMA मानवाधिकार टीमों द्वारा सत्यापन प्रक्रिया जारी है। कई मीडियो रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि हमले में संस्थान के लगभग 100 स्टूडेंट्स मारे गए हैं।
Leave a comment