
नई दिल्ली: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में लगातार चार धमाके हुए है। जिसमें 16 लोगो की मौत हो गई है वहीं 15 से ज्यादा लोग घायल है। बता दें कि काबुल के एक मस्जिद और तीन उत्तरी शहर मजार-ए-शरीफ में यात्री वैन में हुए है।
बुधवार देर शाम काबुल में एक के बाद एक चार धमाके हुए है। एक मस्जिद और उत्तरी शहर मजार-ए-शरीफ में यात्री वैन में तीन धमाके हुए है। बताया जा रहा है कि मस्जिद के पल्पिट में विस्फोट रखे गए थे, जिसमें कम से कम 11 लोगों की मौत हुई है और उत्तरी बल्ख प्रांत में यात्री वैन में हुए तीन विस्फोटों में कम से कम नौ लोगों की मौत हुई है और 15 घायल हुए हैं।
पहले भी हो चुके है धमाके
आपको बता दें कि 21 अप्रैल को मजार-ए-शरीफ की मस्जिद में धमाका हुआ था। इसमें पांच लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 65 लोग घायल हो गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी आईएसआईएस ने ली थी, जो एक इस्लामिक आतंकी संगठन है।
इसी दिन मजार-ए-शरीफ के कुदुंज प्रांत के सरदारवर इलाके में भी धमाका हुआ था, जिसमें 4 लोगों की मौत और 18 लोग घायल हुए थे।19 अप्रैल को काबुल के अब्दुल रहीम शाहिद हाई स्कूल में धमाके हुए थे, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई थी जबकि दर्जन भर से अधिक घायल हो गए थे।
Leave a comment