Aditya Narayan Anger: बीच कॉन्सर्ट में फैन पर भड़के आदित्य नारायण, पहले माइक से मारा, फिर फोन छीना

Aditya Narayan Anger: बीच कॉन्सर्ट में फैन पर भड़के आदित्य नारायण, पहले माइक से मारा, फिर फोन छीना

Aditya Narayan Anger: आदित्य नारायण अपने गुस्से को लेकर आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं। अब फिर आदित्य नारायण ने अपने कॉन्सर्ट में कुछ ऐसा कर दिया जिसकी वजह से वह खबर में बने हुए हैं। सिंगर आदित्य नारायण छत्तीसगढ़ के भिलाई के एक कॉलेज इवेंट का हिस्सा बने थे। कॉन्सर्ट में आदित्य एक फैन पर भड़क गए और उन्होंने एक फैन पर हमला बोल दिया।

 

फैंन पर बोला हमला

छत्तीसगढ़ में म्यूजिक इवेंट को होस्ट करते हुए आदित्य नारायण ने पहले फैन के हाथ पर माइक मारा और फिर फोन छीनकर फेंक दिया। जिस युवक पर आदित्यभड़के थे वो म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान सिंगर का वीडियो बना रहा था। फैन की यह बात पसंद न आने की वजह से उन्होंने अपने फैंन पर हमला बोल दिया। सोशल मीडिया यूजर आदित्य की यह हरकत देखकर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।

आदित्य ने छीनकर फेंका फोन

वायरल वीडियो में सिंगर आदित्य नारायण कॉन्सर्ट के दौरान शाहरुख खान की फिल्म डॉन का गाना ‘आज की रात’ पर परफॉर्म कर रहे थे। वीडियो में देखकर ऐसा लग रहा है कि आदित्य गाना गा रहे थे तभी एक फैंन परफॉर्मेंस रिकॉर्ड कर रहे थे जो सिंगर को पसंद नहीं आया। जिस पर वह नाराज हो गए और फैंन पर अपना आपा खो बैठे।लेकिन परफॉर्मेंस जारी रखने से पहले फैंन का फोन छीन लिया और उसे भीड़ में फेंक दिया। लेकिन अभी तक स्पष्ट नहीं है कि आदित्य को क्या पसंद नहीं आया

यूजर्स ने लगाई क्लास

वीडियो पर रिएक्शन देते हुए एक यूजर ने लिखा- ‘आदित्य नारायण के साथ दिक्कत क्या है? इन्हें किस बात का इतना घमंड है? अपने ही फैंस के प्रति अपमानजनक।’ एक अन्य ने लिखा- ‘उनका ये रवैया गुस्सा कर देने वाला है। भाई ने सच में अपने माइक से उस व्यक्ति के हाथ पर भी मार दिया।’ हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब आदित्य नारायण किसी तरह की कॉन्ट्रोवर्सी का शिकार हुए हैं। इससे पहले भी वह कई बार अपने गुस्से के चलते चर्चा में आ चुके हैं।

Leave a comment