
Tanu Chandel: Rakhi sawant की जिंदगी इन दिनों काफी मुश्किल दौर से गुजर रही है। हाल ही में अदाकारा की मां का निधन हुआ है। तो वहीं उनके पति आदिल दुर्रानी ने भी उन्हें धोखा दिया है। इन दिनों आदिल न्यायिक हिरासत में है। राखी अपने केस को लेकर लगातार मीडिया से बात कर रही है। इसी बीच अब पहली बार तनु चंदेल मीडिया के सामने आई है।
बता दें कि मीडिया से बातचीत करने के दौरान तनु चंदेल(Tanu Chandel)से मीडिया द्वारा पूछा गया कि राखी का आरोप है कि उनकी वजह से राखी का घर टूटा है। इस सवाल का जवाब देते हुए तनु ने कहा कि कोई कुछ भी बोलता है तो क्या वह सच हो जाता है? राखी तो पीएम मोदी के बारे में भी बहुत कुछ कहती है तो क्या वह सब सच हो जाएगा। उन्होंने कहा कि वह किसी को अपने बारे में कुछ सफाई नहीं देना चाहती है। तनु ने आगे कहा कि उन्हें इस बारे में कोई बात नहीं करनी है। बातचीत में तनु चंदेल से दूसरा सवाल पूछा गया कि अगर आपकी इमेज को खराब किया जा रहा है, तो इस पर आपका क्या रिएक्शन है? इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'मैं हर चीज को क्लीयर नहीं कर सकती हूं, मैं क्या हूं, यह बात मुझे पता है। मुझे नहीं लगता कि मुझे कोई भी चीज आप लोगों के सामने रखनी चाहिए।'
पिछले साल राखी-आदिल ने किया था निकाह
वकील ने आगे कहा कि 'राखी ने अलग होने के बाद अपने पहले पति से पैसे लिए थे और अब वह वही आदिल के साथ कर रही हैं। मैंने कोर्ट में बैंक स्टेटमेंट्स समेत सारे सबूत जमा कर दिए हैं।' वहीं राखी सावंत का कहना है कि उनकी जिंदगी में तमाम मुश्किलें आ रही हैं। इससे उन्हें काफी दुख पहुंच रहा है। बता दें कि राखी ने कहा था कि उन्होंने आदिल से 29मई 2022को निकाह किया था और तब से आदिल हमेशा उन्हें मारते थे।
Leave a comment