ADG Statement On Vikas Dubey Arrest: विकास दुबे की गिरफ्तारी पर बोले ADG - ट्रांजिस्ट रिमांड पर यूपी लाया जाएगा

ADG Statement On Vikas Dubey Arrest: विकास दुबे की गिरफ्तारी पर बोले ADG - ट्रांजिस्ट रिमांड पर यूपी लाया जाएगा

लखनऊ: कानपुर पुलिस हत्याकांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे की गिरफ्तारी आज मध्य प्रदेश के उज्जैन से हो गई है. विकास दुबे पुलिस की नाक के नीचे से निकलकर मध्य प्रदेश पहुंचा था. जहां उज्जैन के महाकाल मंदिर में दुबे को गिरफ्तार किया गया है. दुबे के गिरफ्तार होने से पहले उसके दो साथियों का आज एनकाउंटर भी हो गया है. यूपी पुलिस ने इसकी पुष्टि की है. विकास दुबे की गिरफ्तारी पर यूपी के  ADGलॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार का बयान सामने आया है.

ADGका कहना है कि विकास दुबे को ट्रांजिस्ट रिमांड के लिए यूपी लाया जाएगा. न्यायिक प्रक्रिया के तहत विकास दुबे पर कड़ी कार्रवाई होगी. साथ ही विकास दुबे के बाकी फरार साथियों पर भी जल्द कसा शिकंजा कसा जाएगा. विकास दुबे के हाथ से फिसलने पर ADG प्रशांत कुमार का कहना है कि पूरे देश की पुलिस एक है. संविधान के अनुसार हमें जो जिम्मेदारी गई है. उसे पूरी ईमानदारी के साथ निर्वाह करती है. यूपी और एमपी की पुलिस अलग-अलग नहीं है. इसको सफलता या असफलता से नहीं देखा जाएगा.

बताते चले कि विकास दुबे कानपुर के बिकरू गांव में पुलिस हत्याकांड का मुख्य आरोपी था. विकास दुबे के अधिकतर साथी पुलिस एनकाउंटर में ढेर हो गए है. विकास दुबे 2 जून की रात से ही फरार चल रहा था. जिसे गुरूवार को उज्जैन के महाकाल मंदिर से धर दबोच लिया गया. अब विकास दुबे के साथ अज्ञात स्थान पर पूछताछ चल रही है. जल्द ही उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.

 

Leave a comment